ETV Bharat / bharat

पिथौरागढ़ की दारमा घाटी में फटा बादल, सड़क और पुल बहे, 200 से अधिक ग्रामीण फंसे - 200 से अधिक लोग दारमा घाटी में फंसे

धारचूला तहसील के सीमांत गांव चल में बादल फट गया है. जिससे 200 से अधिक लोग दारमा घाटी में फंस गए हैं. साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी रास्ते में फंस गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 12:28 PM IST

पिथौरागढ़ दारमा घाटी में फटा बादल

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): देवभूमि में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस क्रम में सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के दूरस्थ गांव चल में बादल फटने की घटना सामने आई है. सड़क और पुल बह गए हैं. ऐसे में 200 से अधिक लोग दारमा घाटी में फंस गए हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, लेकिन वो भी रास्ते में फंसी है.

हालांकि, एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के मुताबिक नाले में भारी पानी आने के चलते गांव का संपर्क कट गया है. ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और बचाव टीमों को भेजा गया है. वहीं, ग्रामीण इस घटना को बादल फटना बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जोशीमठ में भू-धंसाव का सिलसिला जारी, प्रभावितों को मुआवजा का इंतजार

बता दें कि, देहरादून में बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है. जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. साथ ही गाड़ियां भी पानी में जलमग्रन हो गई हैं. पिथौरागढ़ जनपद में हो रही बारिश से जगह-जगह पहाड़ियां दरक रहीं हैं और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मार्ग बहाल करने के लिए बीआरओ और पीडब्ल्यूडी की टीम लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश से बेहाल हुई जिंदगी, कहीं बंद हुए रास्ते, कहीं डूबी गाड़ियां

पिथौरागढ़ दारमा घाटी में फटा बादल

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): देवभूमि में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस क्रम में सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के दूरस्थ गांव चल में बादल फटने की घटना सामने आई है. सड़क और पुल बह गए हैं. ऐसे में 200 से अधिक लोग दारमा घाटी में फंस गए हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, लेकिन वो भी रास्ते में फंसी है.

हालांकि, एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के मुताबिक नाले में भारी पानी आने के चलते गांव का संपर्क कट गया है. ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और बचाव टीमों को भेजा गया है. वहीं, ग्रामीण इस घटना को बादल फटना बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जोशीमठ में भू-धंसाव का सिलसिला जारी, प्रभावितों को मुआवजा का इंतजार

बता दें कि, देहरादून में बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है. जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. साथ ही गाड़ियां भी पानी में जलमग्रन हो गई हैं. पिथौरागढ़ जनपद में हो रही बारिश से जगह-जगह पहाड़ियां दरक रहीं हैं और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मार्ग बहाल करने के लिए बीआरओ और पीडब्ल्यूडी की टीम लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश से बेहाल हुई जिंदगी, कहीं बंद हुए रास्ते, कहीं डूबी गाड़ियां

Last Updated : Jul 7, 2023, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.