श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के बाद शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया.
कश्मीर घाटी को जम्मू से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर रामबन जिले के सेरी इलाके में भूस्खलन हुआ. इलाके में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ.
अधिकारियों के अनुसार, भूस्खलन में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि नियमित यातायात के लिए सड़क को खोलने का काम चल रहा है.
पढ़ें :- उत्तराखंड : भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद, अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क कटा