बठिंडा: पंजाब के बठिंडा के कोठा गुरु गांव में एक व्यक्ति के द्वारा जमीनी विवाद में अंधाधुंध फायरिंग किए जाने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन से चार लोग घायल हो गए. वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. इसी दौरान गोली चलाने वाले व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
गोली लगने से मारे गए व्यक्तियों की पहचना गुरशांत सिंह और भोला सिंह के रूप में हुई है. वहीं गोली मारकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान गुरशरण सिंह के रूप में की गई है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर रामपुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया है. हालांकि घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस संबंध में बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने बताया कि गांव कोठा गुरु के गुरुशरण सिंह का अपने चाचा हरिंदर सिंह से संपत्ति को लेकर विवाद था. इसी विवाद में गुरशरण ने शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अपनी छत पर खड़े होकर अपनी 12 बोर राइफल से अपने चाचा के घर की ओर 30 से 35 गोलियां चला दीं.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया. इसके बाद आरोपी ने खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर पहले तो हवा में गोली चलाई और फिर खुद को कमरे में बंद करके आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में केस दायर कर रखा है.
ये भी पढ़ें - गांव से 500 मीटर की दूरी पर बीएसएफ का फायरिंग रेंज, छत पर गिर रही गोलियां, ग्रामीणों में दहशत