ETV Bharat / bharat

लालू ने कांग्रेस को बताया देश का विकल्प, बिहार उपचुनाव पर भी दिया बयान - lalu yadav statement on bihar by election

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी बिहार में सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव की दोनों सीटें हम जीत रहे हैं. इसके बाद हम बिहार में सरकार बनाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 11:02 AM IST

पटना : लंबे अंतराल के बाद बिहार लौटे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन, तेजस्वी यादव, उपचुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय दी है. उन्होंने दावा किया है कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर आरजेडी ही जीतेगी. वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर भी बड़ा बयान दिया है.

लालू प्रसाद यादव का बयान

उन्होंने कहा कि मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया कि ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं इसलिए मैं निरोग हो गया. 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा. हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं. इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है, निश्चित रूप से इनके यहां भगदड़ मचेगी और हम लोग सरकार बनाएंगे. बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?

लालू प्रसाद यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि देश की जनता अब विकल्प चाहती है. उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि कांग्रेस देश का विकल्प बने. कांग्रेस को ही सबसे ज्यादा भूमिका होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी को हमसे ज्यादा कोई मदद किया है क्या. कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर की सबसे पुरानी पार्टी है. लेकिन भक्त चरणदास पर दिए 'भक्चोन्हर' बयान को लेकर इशारे में उन्होंने कहा कि ये छुटभैया सब अपनी नौकरी कर रहा है.

पढ़ें :- ऐसी क्या मजबूरी है, जिससे बीमार लालू यादव को उपचुनाव के प्रचार में उतरना पड़ा ?

उपचुनाव में सत्तापक्ष खासकर नीतीश कुमार की पार्टी के द्वारा झोंकी जा रही ताकत को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनको छटपटी धर लिया है. उनके पैरों के आगे से जमीन खिसक रही है. जबकि, इन सीटों पर हमारी जीत तय है. जब उनसे पूछा गया कि आपकी अनुपस्थिति में तेजस्वी यादव ने पार्टी को जितना संभाला, इसकी कितनी उम्मीदें थी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी तो वही (तेजस्वी) ही देख रहा है. उसने पार्टी को जितना संभाला है, उतनी हमारी उम्मीद नहीं थी. पार्टी के सभी लोग एक पैर पर खड़े होकर आरजेडी को बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाई. सरकार तो हमारी बन ही गई थी लेकिन बेईमानी करके लोग सरकार बना रहे हैं. लेकिन उपचुनाव वाली दो सीटों पर हमारी जीत तय है. निश्चित रूप से हम सरकार बनाएंगे.

पटना : लंबे अंतराल के बाद बिहार लौटे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन, तेजस्वी यादव, उपचुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय दी है. उन्होंने दावा किया है कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर आरजेडी ही जीतेगी. वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर भी बड़ा बयान दिया है.

लालू प्रसाद यादव का बयान

उन्होंने कहा कि मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया कि ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं इसलिए मैं निरोग हो गया. 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा. हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं. इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है, निश्चित रूप से इनके यहां भगदड़ मचेगी और हम लोग सरकार बनाएंगे. बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?

लालू प्रसाद यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि देश की जनता अब विकल्प चाहती है. उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि कांग्रेस देश का विकल्प बने. कांग्रेस को ही सबसे ज्यादा भूमिका होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी को हमसे ज्यादा कोई मदद किया है क्या. कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर की सबसे पुरानी पार्टी है. लेकिन भक्त चरणदास पर दिए 'भक्चोन्हर' बयान को लेकर इशारे में उन्होंने कहा कि ये छुटभैया सब अपनी नौकरी कर रहा है.

पढ़ें :- ऐसी क्या मजबूरी है, जिससे बीमार लालू यादव को उपचुनाव के प्रचार में उतरना पड़ा ?

उपचुनाव में सत्तापक्ष खासकर नीतीश कुमार की पार्टी के द्वारा झोंकी जा रही ताकत को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनको छटपटी धर लिया है. उनके पैरों के आगे से जमीन खिसक रही है. जबकि, इन सीटों पर हमारी जीत तय है. जब उनसे पूछा गया कि आपकी अनुपस्थिति में तेजस्वी यादव ने पार्टी को जितना संभाला, इसकी कितनी उम्मीदें थी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी तो वही (तेजस्वी) ही देख रहा है. उसने पार्टी को जितना संभाला है, उतनी हमारी उम्मीद नहीं थी. पार्टी के सभी लोग एक पैर पर खड़े होकर आरजेडी को बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाई. सरकार तो हमारी बन ही गई थी लेकिन बेईमानी करके लोग सरकार बना रहे हैं. लेकिन उपचुनाव वाली दो सीटों पर हमारी जीत तय है. निश्चित रूप से हम सरकार बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.