पटना/दिल्ली: पहले से ही गुर्दारोग से पीड़ित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को निमोनिया होने के बाद शनिवार देर शाम रांची के रिम्स से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया. आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत बेहद खराब हो गई है. बीती रात रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया था. सेहत बिगड़ता देख दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव को सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में शिफ्ट किया है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया. उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव भी हैं. इससे पहले रिम्स के आठ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. इस टीम ने लालू को नई दिल्ली के एम्स ले जाने की सलाह दी.
रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद को सूचना मिली थी कि लालू को पिछले दो दिनों से निमोनिया है और सांस लेने में परेशानी हो रही है.
जेल प्रशासन के निर्देश पर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच के लिए रिम्स ने आठ सदस्यीय टीम का गठन किया था. रिम्स के एक सूत्र के मुताबिक, हालत की समीक्षा करने के बाद टीम ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए नई दिल्ली के एम्स में शिफ्ट करने का फैसला किया है. झारखंड जेल प्रशासन ने भी उसे एम्स में शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी है.
बता दें कि लालू की तबियत बीते दिन से ही ज्यादा बिगड़ चुकी थी, जिसके बाद उनकी जांच करायी गई, जिसमें इको कार्डियोग्राफ, एक्स रे, न्यूमोनिक, कोविड, यूएसजी, केयूबीपी, एचआरसीटी सहित अन्य जांच शामिल है. निमोनिया के अलावा अन्य रिपोर्ट सामान्य थी. मगर केयूबीपी, एचआरसीटी में फेफड़ों में संक्रमण का पता चला है.
राजद सुप्रीमो दो साल से ज्यादा समय से रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं. अगस्त 2018 में पहली बार कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में उनको शिफ्ट किया गया था. वह चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. दिल्ली एम्स में वह करीब एक महीने तक इलाज करा सकते हैं. किसी भी बाहरी आदमी को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
पढ़ें :कर्नाटक: यदगिरी अस्पताल में गेट से लेकर सीढ़ियों तक लेटे रहते हैं मरीज
22 फरवरी तक इलाज की इजाजत
लालू यादव को दिल्ली भेजने से पहले रांची स्थित रिम्स अस्पताल में आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई. बोर्ड के फैसले के आधार पर राजद सुप्रीमो लालू यादव को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है. लालू दिल्ली एम्स में 22 फरवरी तक इलाज करा सकते हैं.
अभी हम यहां आए हैं. पूरी जानकारी मिलने के और बातचीत के बाद आगे की सूचना दी जाएगी -तेजस्वी यादव, लालू यादव के बेटे.
लालू यादव की कल की स्थिति ठीक थी. सर्वसम्मति से फैसला ले लिया गया है लालू यादव को इलाज के लिए एम्स भेजा जाएगा.- डॉ. उमेश प्रसाद, लालू यादव के डॉक्टर.