ETV Bharat / bharat

Lalu Prasad Yadav: सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर दिल्ली लौटे लालू प्रसाद, समर्थकों में खुशी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर किडनी ट्रांसप्लांट कराकर दिल्ली लौट गये हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दी थी. लालू के वापस आने से बिहार की राजनीति में हलचलें तेज हो गई हैं. लंबे समय बाद लालू को देखने के लिए उनके समर्थकों में भी बेचैनी है. लालू की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार हैं.

lalu
lalu
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 10:59 PM IST

दिल्ली पहुंचे लालू यादव.

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. लगभग 3 महीने बाद लालू यादव भारत लौटे हैं. एयरपोर्ट पर मीसा भारती और प्रेमचंद गुप्ता मौजूद थे. इस दौरान मीडिया का भी जमावड़ा लगा था. मीसा भारती लोगों से लालू प्रसाद के पास नहीं आने का आग्रह कर रही थी. लालू प्रसाद बाहर निकल खुद पैरों पर खड़े होकर गाड़ी में सवार हुए. इस दौरान लालू प्रसाद हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकर किया. मीसा भारती ने बताया कि अब लालू प्रसाद की तबीयत बिल्कुल ठीक है.

इसे भी पढ़ेंः Lalu Prasad Yadav: लालू ने पकड़ ली फ्लाइट, बेटी रोहिणी की भावुक अपील- 'एक बिटिया के तप को व्यर्थ न जाने देना'

लालू प्रसाद कब पटना जाएंगेः शनिवार को रोहिणी आचार्य पिता लालू के साथ सिंगापुर एयरपोर्ट पहुंची थी. यहां से उन्होंने पल-पल के अपडेट से लोगों को रूबरू करवाया. साथ ही बेटी होने का फर्ज निभाते हुए पिता लालू से भी डॉक्टरों की सलाह को सख्ती से मानने की अपील की है. लालू फिलहाल दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के यहां रुकेंगे. इससे पहले भी स्वास्थ्य खराब होने पर वे दिल्ली में ही मीसा भारती के घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे थे. दिल्ली से लालू प्रसाद कब पटना जाएंगे इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

दिसंबर 2022 में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट: लालू प्रसाद यादव का दिसंबर 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी दी थी. इसके बाद लालू यादव सिंगापुर में ही अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास रुके हुए थे. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बताया था कि 11 फरवरी को लालू भारत लौट रहे हैं.

दिल्ली पहुंचे लालू यादव.

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. लगभग 3 महीने बाद लालू यादव भारत लौटे हैं. एयरपोर्ट पर मीसा भारती और प्रेमचंद गुप्ता मौजूद थे. इस दौरान मीडिया का भी जमावड़ा लगा था. मीसा भारती लोगों से लालू प्रसाद के पास नहीं आने का आग्रह कर रही थी. लालू प्रसाद बाहर निकल खुद पैरों पर खड़े होकर गाड़ी में सवार हुए. इस दौरान लालू प्रसाद हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकर किया. मीसा भारती ने बताया कि अब लालू प्रसाद की तबीयत बिल्कुल ठीक है.

इसे भी पढ़ेंः Lalu Prasad Yadav: लालू ने पकड़ ली फ्लाइट, बेटी रोहिणी की भावुक अपील- 'एक बिटिया के तप को व्यर्थ न जाने देना'

लालू प्रसाद कब पटना जाएंगेः शनिवार को रोहिणी आचार्य पिता लालू के साथ सिंगापुर एयरपोर्ट पहुंची थी. यहां से उन्होंने पल-पल के अपडेट से लोगों को रूबरू करवाया. साथ ही बेटी होने का फर्ज निभाते हुए पिता लालू से भी डॉक्टरों की सलाह को सख्ती से मानने की अपील की है. लालू फिलहाल दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के यहां रुकेंगे. इससे पहले भी स्वास्थ्य खराब होने पर वे दिल्ली में ही मीसा भारती के घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे थे. दिल्ली से लालू प्रसाद कब पटना जाएंगे इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

दिसंबर 2022 में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट: लालू प्रसाद यादव का दिसंबर 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी दी थी. इसके बाद लालू यादव सिंगापुर में ही अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास रुके हुए थे. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बताया था कि 11 फरवरी को लालू भारत लौट रहे हैं.

Last Updated : Feb 11, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.