ETV Bharat / bharat

जेल से बाहर आए लालू प्रसाद आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक - tejasvi yadav news

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ गए हैं, और वह बिहार की सक्रिय राजनीति में भाग न लें, ऐसा हो नहीं सकता. इसलिए लालू यादव वर्चुअल माध्यम से आरजेडी के नेताओं के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट...

Lalu Prashad Yadav
लालू प्रसाद यादव
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:38 AM IST

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे अरसे के बाद जमानत पर रिहा हुए हैं. दिल्ली एम्स में कई महीने इलाजरत रहने के बाद अब वह अपनी बेटी मीसा भारती के घर दिल्ली में आराम फरमा रहे हैं. लालू आज पार्टी के 140 उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं.

पार्टी नेताओं के साथ करेंगे चर्चा
कोरोना की मुश्किल घड़ी में बिहार के तमाम विधायक, विधान पार्षद और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव आज दोपहर दो बजे वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में लालू यादव अपने तमाम नेताओं से लंबे समय के बाद रूबरू होंगे. साथ ही सभी 144 नेताओं को इस मुश्किल वक्त में पार्टी की जिम्मेदारियों और अपने क्षेत्र विशेष में किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा करेंगे. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए तेजस्वी
बता दें, तेजस्वी यादव ने अपने क्षेत्र राघोपुर विधानसभा के लिए एक करोड़ रुपये की राशि दी है. बकायदा इसके लिए एक लिस्ट दी गई है कि किन-किन चीजों की खरीदारी की जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि फंड का इस्तेमाल राघोपुर और बिदुपुर ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- मदर्स डे 2021 : जानें कैसे हुई थी शुरुआत

तीन साल बाद जेल से बाहर निकले लालू
झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिन बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर निकले है. करीब तीन साल की सजा काटने के बाद लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आए. बता दें कि लालू प्रसाद यादव झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से सजा काट रहे हैं और जमानत पर जेल से बाहर हैं.

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे अरसे के बाद जमानत पर रिहा हुए हैं. दिल्ली एम्स में कई महीने इलाजरत रहने के बाद अब वह अपनी बेटी मीसा भारती के घर दिल्ली में आराम फरमा रहे हैं. लालू आज पार्टी के 140 उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं.

पार्टी नेताओं के साथ करेंगे चर्चा
कोरोना की मुश्किल घड़ी में बिहार के तमाम विधायक, विधान पार्षद और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव आज दोपहर दो बजे वर्चुअल बैठक करेंगे. इस बैठक में लालू यादव अपने तमाम नेताओं से लंबे समय के बाद रूबरू होंगे. साथ ही सभी 144 नेताओं को इस मुश्किल वक्त में पार्टी की जिम्मेदारियों और अपने क्षेत्र विशेष में किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा करेंगे. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए तेजस्वी
बता दें, तेजस्वी यादव ने अपने क्षेत्र राघोपुर विधानसभा के लिए एक करोड़ रुपये की राशि दी है. बकायदा इसके लिए एक लिस्ट दी गई है कि किन-किन चीजों की खरीदारी की जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि फंड का इस्तेमाल राघोपुर और बिदुपुर ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- मदर्स डे 2021 : जानें कैसे हुई थी शुरुआत

तीन साल बाद जेल से बाहर निकले लालू
झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिन बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर निकले है. करीब तीन साल की सजा काटने के बाद लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आए. बता दें कि लालू प्रसाद यादव झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से सजा काट रहे हैं और जमानत पर जेल से बाहर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.