लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में आरोपी अंकित दास सहित तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. तीनों की रविवार सुबह 10 बजे पुलिस रिमांड पूरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने एक घंटे पहले ही सुबह नौ बजे अंकित दास और उसके दो साथियों को जेल भेज दिया.
यूपी पुलिस और एसआईटी टीम ने तीनों को घटना के वक्त फायरिंग करने वाले हथियार बरामद करने और पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था.
एसआईटी तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में थार गाड़ी से किसानों को रौंदने के मामले की पड़ताल को आगे बढ़ा रही है. तीनों से हुई पूछताछ में कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं. पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए जोर लगाए है. क्राइम ब्रांच की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं.
तीन अक्टूबर को तिकुनिया में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के बाद थार से भागते दिखाई दे रहे आरोपी की पहचान सुमित जायसवाल उर्फ मोदी के रूप में हुई है. पुलिस जिसकी तलाश कर रही है.
इसके अलावा पुलिस को इलाहाबाद के रहने वाले सत्यम त्रिपाठी की भी तलाश है, जिसका नाम तीन अक्टूबर के वायरल वीडियो में अंकित दास के साथी शेखर भारती ने लिया था. पुलिस ने शेखर और अंकित दास से पूछताछ के बाद घटना के दिन फार्च्यूनर में सवार सभी आरोपियों की तलाश कर ली है. इसमें एल सत्यम त्रिपाठी भी है.
बता दें, सीजेएम कोर्ट ने शनिवार को तीनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. लखनऊ के कारोबारी अंकित दास, शेखर भारती और लतीफ की जमानत अर्जी बचाव पक्ष के अधिवक्ता अवधेश सिंह ने अदालत में दाखिल की थी. तीनों की जमानत अर्जी पर सीजेएम चिंताराम ने अभियोजन और बचाव पक्ष को सुनने के बाद अपराध की गम्भीरता को देखते हुए सभी की जमानत अर्जी खारिज कर दी.
यह भी पढ़ें- अंकित दास समेत तीन की जमानत याचिका खारिज