ETV Bharat / bharat

बचपन के प्यार में फंसी टीचर, छात्र से लड़ाया इश्क, जाना पड़ा जेल - POCSO case files on lady teacher

तमिलनाडु के अरियालुर में पॉक्सो का मामला सामने आया है. टीचर को दसवीं के छात्र से इश्क लड़ाना महंगा पड़ा. इस मामले में टीचर को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

बचपन के प्यार
बचपन के प्यार
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 1:13 PM IST

अरियालुर : आमतौर पर पुरुष शिक्षकों और प्रोफेसरों के खिलाफ छात्र-छात्रों के यौन उत्पीड़न की शिकायतें (sexual harassment complaints) सामने आती हैं. लेकिन इस बार एक छात्र के प्यार में पड़ी टीचर को इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया. टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तमिलनाडु के अरियालुर क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, स्कूल के दसवीं के एक छात्र के बीच उसी स्कूल की ट्रेनिंग टीचर रसती (24) का कई महीनों से प्रेम संबंध (lady teacher in love with 10th std student) था. बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया. घरवालों ने जब इसका विरोध किया, तब दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और कई दिनों तक साथ रहते भी थे. इसके बाद भी परिवार ने दोनों के संबंध का पुरजोर विरोध किया, जिसकी वजह से उन्होंने खुदकुशी करने की भी कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने उन्हें वक्त पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचा ली थी. इस बारे में जब लड़के के माता-पिता को खबर मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की.

पढ़ें : केरल: कार पार्क करने के विवाद पर एसआई ने दर्ज कराया फर्जी पॉक्सो मामला

इस शिकायत पर अरियालुर पुलिस (Ariyalur police) ने पूछताछ की और और जब घटना सच्ची निकली, तब टीचर को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार (teacher arrested under POCSO act) कर लिया.

अरियालुर : आमतौर पर पुरुष शिक्षकों और प्रोफेसरों के खिलाफ छात्र-छात्रों के यौन उत्पीड़न की शिकायतें (sexual harassment complaints) सामने आती हैं. लेकिन इस बार एक छात्र के प्यार में पड़ी टीचर को इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया. टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तमिलनाडु के अरियालुर क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, स्कूल के दसवीं के एक छात्र के बीच उसी स्कूल की ट्रेनिंग टीचर रसती (24) का कई महीनों से प्रेम संबंध (lady teacher in love with 10th std student) था. बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया. घरवालों ने जब इसका विरोध किया, तब दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और कई दिनों तक साथ रहते भी थे. इसके बाद भी परिवार ने दोनों के संबंध का पुरजोर विरोध किया, जिसकी वजह से उन्होंने खुदकुशी करने की भी कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने उन्हें वक्त पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचा ली थी. इस बारे में जब लड़के के माता-पिता को खबर मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की.

पढ़ें : केरल: कार पार्क करने के विवाद पर एसआई ने दर्ज कराया फर्जी पॉक्सो मामला

इस शिकायत पर अरियालुर पुलिस (Ariyalur police) ने पूछताछ की और और जब घटना सच्ची निकली, तब टीचर को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार (teacher arrested under POCSO act) कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.