नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एक लेडी डॉन को भी गिरफ्तार किया गया है. इस लेडी डॉन का नाम अनुराधा उर्फ मैडम मिंज बताया गया है. यह राजस्थान के विभिन्न इलाकों में अपराध को ऑपरेट करती थी. पुलिस उसे भी काला जठेड़ी के साथ दिल्ली ले आई है और उससे पूछताछ की जा रही है.
स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार उनकी टीम कई महीनों से संदीप उर्फ काला जठेड़ी को लेकर काम कर रही थी. दिल्ली के अलावा हरियाणा, राजस्थान, यूपी आदि जगह पर जिस तरीके से उसने अपराध किए हुए थे, उसे लेकर स्पेशल सेल ने एक महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) का मामला भी दर्ज कर रखा था.
स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि काला जठेड़ी सहारनपुर में मौजूद है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने वहां पर छापा मारा तो उसके साथ एक महिला भी पकड़ी गई. इस महिला की पहचान अनुराधा उर्फ मैडम मिंज के रूप में की गई.
पढ़ें :- ग्रेजुएशन कर रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली, देखिए मार्कशीट
डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार गिरफ्तार की गई महिला अनुराधा पहले कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह की सहयोगी थी. आनंदपाल सिंह की एनकाउंटर में मौत हो चुकी है. इसके बाद से वह काला जठेड़ी के संपर्क में आकर उसको सहयोग कर रही थी. राजस्थान में उसके खिलाफ फिरौती, अपहरण, हत्या की साजिश आदि मुकदमे दर्ज हैं. राजस्थान पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. इसकी गिरफ्तारी की जानकारी राजस्थान पुलिस को दे दी गई है.