ETV Bharat / bharat

पंजाब: चुनाव परिणाम से पहले ही लुधियाना में लड्डूओं की बुकिंग शुरू! - पंजाब में लड्डओं की बुकिंग शुरू

10 मार्च को आने वाले नतीजों के लिए पंजाब तैयार है. जीत की उम्मीद लगाए कैंडीडेट जश्न के लिए तैयार हो रहे हैं. जो खबर मिली है उसके मुताबिक लुधियाना में की बड़ी-बड़ी दुकानों ने अभी से ही लड्डू विशेषकर मोती चूर के लड्डूों की बुकिंग शुरू कर दी है.

लुधियाना में लड्डूओं की बुकिंग शुरू!
लुधियाना में लड्डूओं की बुकिंग शुरू!
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 8:18 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए रविवार 20 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है. राज्य के करीब 2.14 करोड़ मतदाताओं ने कुल 1304 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. बता दें, नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार करीब 71.95 फीसद मतदान का आंकड़ा रहा. बता दें, राज्य में पिछले तीन विधानसभा चुनावों से इसकी तुलना की जाए तो इस बार सबसे कम मतदान हुआ है.

10 मार्च को आने वाले नतीजों के लिए पंजाब तैयार है. जीत की उम्मीद लगाए कैंडीडेट जश्न के लिए तैयार हो रहे हैं. जो खबर मिली है उसके मुताबिक लुधियाना में की बड़ी-बड़ी दुकानों ने अभी से ही लड्डू विशेषकर मोती चूर के लड्डूों की बुकिंग शुरू कर दी है. हालात ये है कि कारीगरों को दीपावली की तरह बाहर से हलवाई लाने पड़ रहे हैं.

लुधियाना में लड्डूओं की बुकिंग शुरू!

लुधियाना में कई बड़ी मिठाई की दुकानों पर एडवांस बुकिंग होनी शुरू हो गई है, जिसके लिए मिठाई की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. लड्डुओं के लिए राशन खरीदा जा रहा है.

देसी घी के लड्डू

लुधियाना के मिठाई विक्रेताओं ने कहा कि चुनाव परिणाम से पहले ही उन्हें कई आर्डर मिल चुके हैं, खासकर जो विधायक बनने जा रहे हैं. विधायकों के करीबियों ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही लड्डुओं के आदेश दे दिए हैं.

पढ़ें: पंजाब में करीब 72 प्रतिशत हुआ मतदान, पिछले तीन विधानसभा चुनावों के मुकाबले सबसे कम

कच्चे माल और बाहरी कारीगरों की बेहद मांग

ऑर्डर जल्दी पूरा हो सके इसके लिए हलवाइयों ने खास तैयारियां की हैं. इसके लिए वे केवल कच्चा माल और बाहरी जिलों से कारीगरों को भी बुला रहे हैं. वहीं, हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष और मिठाई विक्रेता कपिल खरबंदा ने भी बताया कि परिणाम आने से बहुत पहले उन्हें ऑर्डर मिल जाते थे, क्योंकि तब यह स्पष्ट था कि निर्वाचन क्षेत्र में कौन जीतने वाला होगा, लेकिन इस बार केवल उम्मीदवारों के करीबी जो जीत की उम्मीद कर वे ही लड्डओं के आर्डर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुकिंग तो आ रही है, लेकिन उतनी नहीं जितनी पहले आती थी.

चंडीगढ़: पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए रविवार 20 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है. राज्य के करीब 2.14 करोड़ मतदाताओं ने कुल 1304 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. बता दें, नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार करीब 71.95 फीसद मतदान का आंकड़ा रहा. बता दें, राज्य में पिछले तीन विधानसभा चुनावों से इसकी तुलना की जाए तो इस बार सबसे कम मतदान हुआ है.

10 मार्च को आने वाले नतीजों के लिए पंजाब तैयार है. जीत की उम्मीद लगाए कैंडीडेट जश्न के लिए तैयार हो रहे हैं. जो खबर मिली है उसके मुताबिक लुधियाना में की बड़ी-बड़ी दुकानों ने अभी से ही लड्डू विशेषकर मोती चूर के लड्डूों की बुकिंग शुरू कर दी है. हालात ये है कि कारीगरों को दीपावली की तरह बाहर से हलवाई लाने पड़ रहे हैं.

लुधियाना में लड्डूओं की बुकिंग शुरू!

लुधियाना में कई बड़ी मिठाई की दुकानों पर एडवांस बुकिंग होनी शुरू हो गई है, जिसके लिए मिठाई की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. लड्डुओं के लिए राशन खरीदा जा रहा है.

देसी घी के लड्डू

लुधियाना के मिठाई विक्रेताओं ने कहा कि चुनाव परिणाम से पहले ही उन्हें कई आर्डर मिल चुके हैं, खासकर जो विधायक बनने जा रहे हैं. विधायकों के करीबियों ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही लड्डुओं के आदेश दे दिए हैं.

पढ़ें: पंजाब में करीब 72 प्रतिशत हुआ मतदान, पिछले तीन विधानसभा चुनावों के मुकाबले सबसे कम

कच्चे माल और बाहरी कारीगरों की बेहद मांग

ऑर्डर जल्दी पूरा हो सके इसके लिए हलवाइयों ने खास तैयारियां की हैं. इसके लिए वे केवल कच्चा माल और बाहरी जिलों से कारीगरों को भी बुला रहे हैं. वहीं, हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष और मिठाई विक्रेता कपिल खरबंदा ने भी बताया कि परिणाम आने से बहुत पहले उन्हें ऑर्डर मिल जाते थे, क्योंकि तब यह स्पष्ट था कि निर्वाचन क्षेत्र में कौन जीतने वाला होगा, लेकिन इस बार केवल उम्मीदवारों के करीबी जो जीत की उम्मीद कर वे ही लड्डओं के आर्डर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुकिंग तो आ रही है, लेकिन उतनी नहीं जितनी पहले आती थी.

Last Updated : Feb 25, 2022, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.