ETV Bharat / bharat

सोलंगनाला में फंसे 500 पर्यटक किए गए रेस्क्यू, मनाही के बाद भी 270 पर्यटक वाहन पहुंचे अटल टनल

कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला व अटल टनल बर्फबारी का मजा (Kullu police rescued tourist vehicles) लेने पहुंचे पर्यटकों को पुलिस ने सुरक्षित सोलंगनाला से मनाली पहुंचा दिया है. यह वाहन शुक्रवार शाम अचानक हुई बर्फबारी के चलते (snowfall in Manali) फंस गए थे.

kullu police rescued 500 tourist from solang nala of manali himachal
सोलंगनाला में फंसे 500 पर्यटक किए गए रेस्क्यू, मनाही के बाद भी 270 पर्यटक वाहन पहुंचे अटल टनल
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 7:04 AM IST

कुल्लू/मनाली: कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला (Solang Valley Manali) व अटल टनल बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे 500 पर्यटकों को पुलिस ने सुरक्षित सोलंग नाला से (Kullu police rescued tourist vehicles) मनाली पहुंचा दिया है. बर्फबारी की आशंका को लेकर मनाली पुलिस ने पहले ही जगह-जगह अपनी टीमों को तैनात किया था. वहीं, जब शाम के समय पर्यटक वापस मनाली आने लगे, तो बर्फबारी के बीच कई वाहन चालकों को परेशानी (snowfall in Manali) का सामना करना पड़ा.

बर्फबारी के चलते सड़कें फिसलन भरी (Snowfall at Atal Tunnel) हो गई थी. ऐसे में सड़क पर जमी बर्फ और आसमान से गिरते बर्फ के बीच पुलिस ने 500 पर्यटकों व स्थानीय वाहनों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया. खराब मौसम (Himachal weather update) और प्रशासन की मनाही के बावजूद भी शुक्रवार को 270 पर्यटक वाहन अटल टनल रोहतांग होकर नॉर्थ पोर्टल तक पहुंचे, जो वापस मनाली आते वक्त सोलंगनाला (500 vehicles rescued by kullu police) में फंस गए.

वीडियो

ये भी पढ़ें- Omicron variant कोरोना के डेल्टा स्वरुप को रिप्लेस कर सकता है : स्वास्थ्य मंत्रालय

हालांकि सोलंगनाला में इस बार जिला प्रशासन ने पहले से ही पुलिस की क्यूआरटी तैनात की थी. जिस कारण बर्फबारी में फंसे पर्यटक वाहनों को निकालने में आसानी हुई. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि रात आठ बजे तक 500 वाहनों को सुरक्षित पुलिस की मदद से मनाली भेजा गया है. उन्होंने कहा कि शाम के समय हुई बर्फबारी में ये वाहन (Tourist places in Manali) सोलंगनाला में फंस गए थे. इसमें पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय (Tourist stuck in Manali) वाहन भी शामिल थे.

कुल्लू/मनाली: कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला (Solang Valley Manali) व अटल टनल बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे 500 पर्यटकों को पुलिस ने सुरक्षित सोलंग नाला से (Kullu police rescued tourist vehicles) मनाली पहुंचा दिया है. बर्फबारी की आशंका को लेकर मनाली पुलिस ने पहले ही जगह-जगह अपनी टीमों को तैनात किया था. वहीं, जब शाम के समय पर्यटक वापस मनाली आने लगे, तो बर्फबारी के बीच कई वाहन चालकों को परेशानी (snowfall in Manali) का सामना करना पड़ा.

बर्फबारी के चलते सड़कें फिसलन भरी (Snowfall at Atal Tunnel) हो गई थी. ऐसे में सड़क पर जमी बर्फ और आसमान से गिरते बर्फ के बीच पुलिस ने 500 पर्यटकों व स्थानीय वाहनों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया. खराब मौसम (Himachal weather update) और प्रशासन की मनाही के बावजूद भी शुक्रवार को 270 पर्यटक वाहन अटल टनल रोहतांग होकर नॉर्थ पोर्टल तक पहुंचे, जो वापस मनाली आते वक्त सोलंगनाला (500 vehicles rescued by kullu police) में फंस गए.

वीडियो

ये भी पढ़ें- Omicron variant कोरोना के डेल्टा स्वरुप को रिप्लेस कर सकता है : स्वास्थ्य मंत्रालय

हालांकि सोलंगनाला में इस बार जिला प्रशासन ने पहले से ही पुलिस की क्यूआरटी तैनात की थी. जिस कारण बर्फबारी में फंसे पर्यटक वाहनों को निकालने में आसानी हुई. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि रात आठ बजे तक 500 वाहनों को सुरक्षित पुलिस की मदद से मनाली भेजा गया है. उन्होंने कहा कि शाम के समय हुई बर्फबारी में ये वाहन (Tourist places in Manali) सोलंगनाला में फंस गए थे. इसमें पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय (Tourist stuck in Manali) वाहन भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.