हैदराबाद : तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री के टी रामा राव (Telangana's cabinet minister K.T. Rama Rao) ने ड्रग्स घोटाले (drugs scandal) में संलिप्तता का उन पर लगे निराधार आरोप को लेकर आज राज्य कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी (state Congress chief A. Revanth Reddy) के खिलाफ मानहानि का दीवानी मुकदमा दायर किया है.
मुकदमे में उन्होंने कहा है कि उन पर लगे आरोप आधारहीन, झूठे और बनावटी बयानों व आरोप हैं, जिन्हें रामा राव पर रेवंत रेड्डी ने लगाया है. रेवंत रेड्डी ने नशीली दवा घोटाले में मंत्री को गलत तरीके से जोड़ने का प्रयास किया है. हालांकि, इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चल रही है.
पढ़ें : तेलंगाना के मंत्री KTR ने राहुल गांधी को दी ड्रग टेस्ट कराने की चुनौती
उन्होंने तर्क दिया है कि मामले की जांच के दौरान विभिन्न व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे मंत्री रामा राव का कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं और उनके खिलाफ इस प्रकार के बदनाम तथा अपमानजनक बयान देने के लिए वह उचित निषेधाज्ञा चाहते हैं. वहीं, सांसद रेवंत रेड्डी ने केटीआर को ड्रग्स टेस्ट कराने की चुनौती दी थी. इस चुनौती को लेकर उन्होंने कहा कि वह नशीली दवाओं के परीक्षण के लिए नमूने देने के लिए तैयार हैं, उन्होंने पूछा था कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसके लिए नमूने देंगे.
(IANS)