हैदराबाद: IPL 2021 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना होने वाला है. दोनों टीमें लीग में दूसरी बार आमने-सामने आने वाली हैं.
बता दें, यह मुकाबला इस साल तीन मई को खेला जाना था. मैच से कुछ घंटे ही पहले ही केकेआर की टीम में कोरोना के मामले सामने आए थे, जिसके कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. सोमवार को इस मुकाबले को फिर से आयोजित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हम बल्ले और गेंद से अच्छा नहीं कर सके : पोलार्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. अब तक खेले गए सात मुकाबलों में से वह केवल दो मैच जीतने में ही कामयाब हो पाई है. वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर हैं.
वहीं आरसीबी की टीम शानदा फॉर्म में चल रही है. आरसीबी ने सात में से पांच मुकाबले जीते हैं और 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. टीम अपने इसी फॉर्म को जारी रखने उतरेगी.
यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची
कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम
इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और टिम साउदी.
रॉयल चैलेंजर्स की पूरी टीम
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, सुयेश प्रभुदेसाईं, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, पवन देशपांडे, आकाश दीप, डेनिल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, डेनियल सेम्स, वानिंदु हसरंगा, एबी डिविलियर्स, श्रीकर भरत, मोहम्मद अजहरुद्दीन, फिन एलेन, हर्षल पटेल, काइल जेमीसन, एडम जांपा, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, दुष्मंथ चमीरा और जॉर्ज गारटोन.