कोलकाता : कोलकाता के प्रतिष्ठित भारतीय संग्रहालय के अधिकारियों को शुक्रवार को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें भवन के भीतर बम रखे होने का दावा किया गया. बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 200 साल से अधिक पुराने संग्रहालय में तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया हालांकि, तीन घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमने इमारत की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई बम नहीं मिला.' अधिकारी ने बताया कि संग्रहालय के अंदर आम जनता के प्रवेश को दिनभर के लिए रोक दिया गया. अधिकारी ने बताया, 'धमकी भरे ई-मेल में बताया गया कि भारतीय संग्रहालय के अंदर कई बम लगाए गए हैं जो किसी भी क्षण फट सकते हैं.' कोलकाता पुलिस के बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने अपराह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे संग्रहालय में तलाशी अभियान शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि बम रोधी दस्ते के अलावा, खोजी कुत्ते, एक त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी को मध्य कोलकाता में स्थित इमारत के आसपास तैनात किया गया था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस की साइबर शाखा ने भी ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. संबंधित वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 1814 में स्थापित भारतीय संग्रहालय ना केवल भारतीय उपमहाद्वीप बल्कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे पुराना और सबसे बड़ा बहुउद्देशीय संग्रहालय है.
ये भी पढ़ें - Bomb at Patna Junction : 'पत्नी किसी के साथ भाग रही थी..'.. पत्नी को रोकने के लिए नशे में टुन्न पति ने उड़ाई बम होने की अफवाह