ETV Bharat / bharat

Watch : 'दुर्गा दौड़' रूट पर टीपू सुल्तान का महिमामंडन करने पर भड़के हिंदूवादी संगठन

महाराष्ट्र में कोल्हापुर के कस्बा बावा में दुर्गा दौड़ आयोजन वाले मार्ग पर टीपू सुल्तान का महिमामंडन करने वाले शब्द लिखे जाने के बाद तनाव फैल गया. हिंदूवादी संगठनों ने एतराज जताया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. Tense situation in Kolhapur, Hindutva activists gathered at Bhagwa Chowk, tension in Kasba Bawa in Kolhapur.

Kolhapur Tense situation
भड़के हिंदूवादी संगठन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 5:17 PM IST

देखिए वीडियो

कोल्हापुर : दौरा दुर्गा दौड़ मार्ग (Daura Durga Daud route) पर टीपू सुल्तान का महिमामंडन करने वाला एक पाठ लिखा गया था, जिससे कोल्हापुर के कस्बा बावा में कुछ तनाव पैदा हो गया. हिंदूवादी कार्यकर्ता भगवा चौक पर एकत्र हुए. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया.

ऐसा करने वाले सामाजिक उपद्रवी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद भीड़ शांत हुई. हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि राजर्षि शाहू महाराज की जन्मस्थली कस्बा बावा में दोबारा ऐसा हुआ तो हिंदू समाज भड़क उठेगा.

कस्बा बावड़ में हर वर्ष दुर्गा दौड़ का आयोजन किया जाता है. जो बावड़ा में छत्रपति राजाराम चौक, शुगर मिल कॉर्नर से होकर गुजरती है. इसी मार्ग पर किसी ने टीपू सुल्तान का महिमामंडन करते हुए एक लेख लिखा था. इसकी जानकारी जब हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने तुरंत शाहपुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंदकर को इसकी जानकारी दी.

पुलिस तुरंत मौके पर आई और टेक्स्ट को मिटा दिया. देखते ही देखते यह बात पूरे कस्बा बावा में फैल गई. बावड़ा के भगवा चौक पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता एकत्र हुए. इस बार पाठ लिखने वाले अज्ञात सामाजिक कार्यकर्ता की निंदा की गई. साथ ही हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर धरना देने की कोशिश की.

हालांकि, कोल्हापुर शहर के पुलिस उपाधीक्षक अजीत टिके, पुलिस निरीक्षक अजय सिंदकर, पुलिस निरीक्षक तानाजी सावंत ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसके बाद भीड़ शांत हो गई.

कोल्हापुर के कस्बा बावद में लक्ष्मी विलास पैलेस सामाजिक क्रांति के अग्रदूत राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज का जन्मस्थान है. पिछले तीन दिनों में तीन बार टीपू सुल्तान का महिमामंडन करने वाले मोबाइल स्टेटस आए हैं.

जून 2023 में कोल्हापुर में मुगल शासक औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर दो समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. हिंदूवादी संगठनों द्वारा कोल्हापुर बंद के आह्वान के बाद पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठियां और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था. राज्य में कई जगहों पर दंगे भड़कने के बाद विपक्षी नेताओं ने सत्ता पक्ष को जिम्मेदार ठहराया था.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

कोल्हापुर : दौरा दुर्गा दौड़ मार्ग (Daura Durga Daud route) पर टीपू सुल्तान का महिमामंडन करने वाला एक पाठ लिखा गया था, जिससे कोल्हापुर के कस्बा बावा में कुछ तनाव पैदा हो गया. हिंदूवादी कार्यकर्ता भगवा चौक पर एकत्र हुए. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया.

ऐसा करने वाले सामाजिक उपद्रवी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद भीड़ शांत हुई. हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि राजर्षि शाहू महाराज की जन्मस्थली कस्बा बावा में दोबारा ऐसा हुआ तो हिंदू समाज भड़क उठेगा.

कस्बा बावड़ में हर वर्ष दुर्गा दौड़ का आयोजन किया जाता है. जो बावड़ा में छत्रपति राजाराम चौक, शुगर मिल कॉर्नर से होकर गुजरती है. इसी मार्ग पर किसी ने टीपू सुल्तान का महिमामंडन करते हुए एक लेख लिखा था. इसकी जानकारी जब हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने तुरंत शाहपुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंदकर को इसकी जानकारी दी.

पुलिस तुरंत मौके पर आई और टेक्स्ट को मिटा दिया. देखते ही देखते यह बात पूरे कस्बा बावा में फैल गई. बावड़ा के भगवा चौक पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता एकत्र हुए. इस बार पाठ लिखने वाले अज्ञात सामाजिक कार्यकर्ता की निंदा की गई. साथ ही हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर धरना देने की कोशिश की.

हालांकि, कोल्हापुर शहर के पुलिस उपाधीक्षक अजीत टिके, पुलिस निरीक्षक अजय सिंदकर, पुलिस निरीक्षक तानाजी सावंत ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसके बाद भीड़ शांत हो गई.

कोल्हापुर के कस्बा बावद में लक्ष्मी विलास पैलेस सामाजिक क्रांति के अग्रदूत राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज का जन्मस्थान है. पिछले तीन दिनों में तीन बार टीपू सुल्तान का महिमामंडन करने वाले मोबाइल स्टेटस आए हैं.

जून 2023 में कोल्हापुर में मुगल शासक औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर दो समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. हिंदूवादी संगठनों द्वारा कोल्हापुर बंद के आह्वान के बाद पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठियां और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था. राज्य में कई जगहों पर दंगे भड़कने के बाद विपक्षी नेताओं ने सत्ता पक्ष को जिम्मेदार ठहराया था.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.