अहमदाबाद : राज्य में 27 सालों से सत्ता में रहने के बावजूद इस बार भी गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को गुजरात चुनाव में Nota से भी कम वोट मिले हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 0.29 प्रतिशत वोट शेयर मिला है. यह आंकड़ा नोटा को मिले वोट प्रतिशत से भी कम है. बता दें कि नोटा को गुजरात चुनाव में 1.57 प्रतिशत वोट शेयर मिला है.
-
Sadr-E-Majlis Barrister @asadowaisi ne Gujarat Election mein Majlis ke haq mein vote ka istemaal karne walo'n ka, AIMIM Gujarat ke zimmedaran aur Deshbhar se aae tamam Majlisi karkoon'o ka Shukriya adaa kiya#GujaratElectionResult #GujaratElections2022 #GujaratElections pic.twitter.com/iOS42uhNa6
— AIMIM (@aimim_national) December 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sadr-E-Majlis Barrister @asadowaisi ne Gujarat Election mein Majlis ke haq mein vote ka istemaal karne walo'n ka, AIMIM Gujarat ke zimmedaran aur Deshbhar se aae tamam Majlisi karkoon'o ka Shukriya adaa kiya#GujaratElectionResult #GujaratElections2022 #GujaratElections pic.twitter.com/iOS42uhNa6
— AIMIM (@aimim_national) December 8, 2022Sadr-E-Majlis Barrister @asadowaisi ne Gujarat Election mein Majlis ke haq mein vote ka istemaal karne walo'n ka, AIMIM Gujarat ke zimmedaran aur Deshbhar se aae tamam Majlisi karkoon'o ka Shukriya adaa kiya#GujaratElectionResult #GujaratElections2022 #GujaratElections pic.twitter.com/iOS42uhNa6
— AIMIM (@aimim_national) December 8, 2022
पढ़ें: रणथंभौर पहुंचे सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी...कल जन्मदिन पर घूमेंगे टाइगर रिजर्व
गुजरात चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की हार पर ओवैसी ने बयान दिया है. उन्होंने हार पर कहा कि हमारे हौसले पस्त नहीं हुए है. हम आगे पूरी मेहनत करेंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गुजरात में हम पहली बार विधानसभा चुनाव में लड़ें. हमने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार थे. हमको कामयाबी नहीं मिली इसके बावजूद हमारे हौसले पस्त नहीं है. मैं तमाम वोटरों का धन्यवाद करता हूं. हम बैठेंगे और बात करेंगे इससे कमजोरियों को दूर करेंगे. जनवरी में दोबारा गुजरात जाऊंगा और पार्टी को कैसे मजबूत करना है इसको लेकर चर्चा करूंगा.'
पढ़ें: SC ने दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार
गुजरात में विभिन्न पार्टियों को मिले मत प्रतिशत
- आप 12.92%
- एआईएमआईएम 0.29%
- बीजेपी 52.50%
- बसपा 0.50%
- सीपीआई 0.01%
- सीपीआई(एम) 0.03%
- सीपीआई(एमएल)(एल) 0.01%
- कांग्रेस 27.28%
- जेडी(एस) 0.01%
- एलजेपीआरवी 0.00%
- एनसीपी 0.24%
- नोटा 1.57%
- एसपी 0.29%
- अन्य 4.34%