पटना : धनतेरस (Dhanteras 2021) का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव बताया जा रहा है. आचार्य कमल दुबे का कहना है कि राशियों के अनुसार धनतेरस के दिन खरीदारी करने से सौभाग्य की प्राप्ति होगी. बुध ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि बुध ग्रह आज के दिन तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध का संबंध बृहस्पति और चंद्रमा से है, इसलिए इसमें इन दोनों ग्रहों की विशेषताएं हैं. इसका असर पेशेवरों, व्यवसायियों और रचनात्मक कर्मियों के लिए एक अच्छा समय लेकर आएगा.
बुध का तुला राशि में गोचर सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर हो जाएगा. वहीं 11 बजकर 43 मिनट से त्रिपुष्कर योग रहेगा. आचार्य के अनुसार तुला राशि में बुध के गोचर से रिश्तों के बंधन में कुछ बड़े बदलाव लेकर आ सकते हैं. यह आपके जीवन में भी उतार चढ़ाव आ सकता है.
माना जाता है कि धनतेरस में खरीदारी करने से शुभ फल मिलता है.धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी, कुबेर देवता और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है. आचार्य कमल दूबे का कहना है कि शुभ समय में खरीदारी (Subh Muhurat For Shopping On Dhanteras) के साथ ही राशियों के अनुसार ही धातु खरीदी जाए तो यह ज्यादा फलदायक सिद्ध होगा.
मेष (Aries): बुध के गोचर के कारण आपको यात्रा का अवसर मिल सकता है. इस राशि के जातकों के लिए इस अवधि में पर्याप्त अवसर होंगे.
वृषभ (Taurus): वृषभ चंद्र राशि के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव का स्वामी है, जो ऋण, शत्रु और दैनिक मजदूरी के छठे भाव में गोचर कर रहा है. व्यावसायिक रूप से बुध का गोचर वृषभ राशि वालों को रोजगार के प्रति उन्मुख बनाने वाला होगा. हालांकि व्यवसायियों को अतिरक्त मेहनत करनी पड़ सकती है.
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के लिए बुध पंचम भाव में गोचर करेगा जो पहले और चौथे भाव का स्वामी है. गोचर के दौरान बुध लग्न भाव से जुड़ा होने के कारण समग्र इससे समग्र व्यक्तित्व प्रभावित हो सकता है. व्यावसायिक रूप से बुध का गोचर रचनात्मकता और बुद्धि के पंचम भाव में होगा. इसलिए कार्यक्षेत्र में आपकी रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होने वाली है.
कर्क (Cancer): कर्क राशि के लिए बुध 12वें और तीसरे भाव का स्वामी है और चतुर्थ भाव में गोचर कर रहा है. यह भाव जीवन में अचल संपत्ति, आराम और विलासिता का प्रतिनिधित्व करता है. खर्च बढ़ने की संभावना है. परिवार में शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा.
सिंह (Leo): सिंह राशि को अपने पेशेवर जीवन में भी पहचान मिलेगी. इस अवधि के दौरान अपने सहकर्मियों के प्रति अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे करियर की वृद्धि में समस्या उत्पन्न हो सकती है.
कन्या (Virgo): कन्या राशि के लिए बुध पहले और दसवें भाव का स्वामी है और परिवार, धन और वाणी के दूसरे भाव में गोचर कर रहा है. यह अवधि घरेलू वातावरण में कुछ चुनौतियां ला सकती है और बेहतर जानकारी वाले निर्णय लेने के लिए स्थिति के गहन विश्लेषण की मांग करेगी. इस दौरान वाणी में खराबी के संकेत भी मिल रहे हैं. ऐसे में संयंम रखने और सोच समझकर बोलने की सलाह दी जाती है.
तुला (Libra): यह अवधि घरेलू वातावरण में कुछ चुनौतियां ला सकती है और बेहतर जानकारी वाले निर्णय लेने के लिए स्थिति के गहन विश्लेषण की मांग करेगी. व्यावसायिक रूप से भी विश्लेषण करने की मांग कर सकती है कि क्या गलत हुआ और किस बिंदु पर इसने आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपनी इच्छाओं को पूरा करने से रोक दिया. इस दौरान मानसिक शांति भंग हो सकती है.
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के लिए बुध एकादश और आठवें भाव का स्वामी है और 12वें भाव में व्यय, हानि और विदेशी लाभ के भाव में गोचर कर रहा है. आपको व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन दोनों में सफलता प्राप्त करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है, चाहे आप किसी भी वातावरण में काम कर रहे हों, तभी आपको वांछत परिणाम प्राप्त होंगे.
धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए बहुत सकारात्मक रहेगा क्योंकि आपको सफलता और वृद्धि के लिए अपने जीवनसाथी और व्यावसायिक भागीदारों का सहयोग मिलेगा. इस गोचर के दौरान धनु राशि के छात्रों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
मकर (Capricorn): मकर राशि के लिए बुध छठे और नवम भाव का स्वामी है और दशम भाव में गोचर कर रहा है. इस राशि के जातकों के लिए यह समय फलदायी रहने वाला है. यह कर्म भाव में गोचर कर रहा है, जो उनके भाग्य को चुने हुए करियर क्षेत्र में धकेल देगा. आपको अपने परिवार के सदस्यों से सम्मान और पहचान मिलेगी.
कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के लिए बुध पंचम और आठवें भाव का स्वामी है और भाग्य के नवम भाव में गोचर करहा है. कुंभ राशि के जातकों के लिए किसी प्रोजेक्ट या अच्छे से किए गए काम की प्रशंसा होगी. आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने व्यापारिक लेन-देन में सावधानी से काम करें.
मीन (Pisces): व्यावसायिक रूप से, यह अवधि मौद्रिक लाभ लाएगी, लेकिन काम के मोर्चे को स्थिर करेगी. आपको इस अवधि में व्यावसायिक भागीदारों और सहकर्मियों के साथ अपने व्यवहार से सावधान रहने की आवश्यकता है.
कौन सी वस्तुओं की खरीदारी करें: आचार्य सभी राशियों के लिए झाड़ू की खरीदारी को आवश्यक मानते हैं. मां लक्ष्मी का प्रतिकात्मक झाड़ू को माना गया है. माना जाता है कि आज के दिन झाड़ू खरीदने से दरिद्रता का अंत होता है. भगवान धनवंतरि का विशेष प्रभाव सोना और चांदी में माना जाता है. इसलिए आज के दिन सोने और पीतल की खरीदारी को भी काफी शुभ माना जाता है.
राशि के अनुसार खरीदारी फलदायक: आचार्य कमल दूबे राशियों के अनुसार खरीदारी करने की सलाह देते हैं. मेष राशि वालों के लिए पीतल की वस्तु खरीदना इस बार अति शुभ माना जा रहा है. ऐसा करने से उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं. वहीं वृषभ राशि के लिए चांदी की खरीदारी को अच्छा माना जा रहा है. मिथुन राशि वालों के लिए तांबे या पीतल को शुभ बताया जा रहा है. यानी आज के दिन इन राशि वालों को तांबे या पीतल की वस्तु खरीदनी चाहिए. कर्क राशि के लिए चांदी खरीदना अच्छा माना जा रहा है.
वहीं सिंह राशि के लिए पीतल या तांबा खरीदना शुभ है. जबकि कन्या के लिए चांदी या पीतल को अच्छा माना जा रहा है. तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए चांदी को उत्तम बताया जा रहा है. धनु राशि वालों के लिए सोना या पीतल वहीं मकर और कुंभ राशि के लिए स्टील या पीतल खरीदने को अच्छा बताया जा रहा है. साथ ही आचार्य बताते हैं कि प्रात: 8:00 बजे से शाम के आठ बजे तक खरीदारी की जा सकती है. लेकिन कुछ विशेष योग है, उस योग में खरीदारी की जाए तो वह काफी शुभ है.