हैदराबाद : शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सशस्त्र संग्राम की अगुवाई करते हुए बांग्लादेश को मुक्ति दिलाई थी, इसलिए उन्हें बांग्लादेश का जनक भी कहा जाता है.
इन दिनों भारत में उनकी काफी चर्चा हो रही है क्योंकि वर्ष 2020 का गांधी शांति पुरस्कार 'बंगबंधु' शेख मुजीबुर रहमान को प्रदान किया जा रहा है.
बता दें कि उनकी बेटी शेख हसीना बांग्लादेश की वर्तमान प्रधानमंत्री हैं. वे बांग्लादेश अवामी लीग की नेत्री हैं.
पढ़ें- वैष्णो देवी में 20 साल में चढ़ा 1800 किलो सोना, 4700 किलो चांदी, 2000 करोड़ कैश
गांधी शांति पुरस्कार भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने और खाड़ी क्षेत्र में शांति तथा अहिंसा को बढ़ावा देने वालों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है.