जम्मू: पुलिस ने इस साल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में कथित आतंकी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े दो लोगों के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया.
एक अधिकारी ने कहा, मोहम्मद यूसुफ चौहान और मोहम्मद अमीन के खिलाफ डोडा जिले में एनआईए की फास्ट-ट्रैक अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था. उन्होंने बताया कि मामला गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज किया गया है.
मोहम्मद यूसुफ चौहान को 27 मई को किश्तवाड़ के चेरजी इलाके में चीनी ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा कि उसके सहयोगी मोहम्मद अमीन को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, खलील पोसवाल ने कहा कि गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में आरोप पत्र तैयार करके न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पुलिस ने मामले की जांच की है और मामले में सामने आए आरोपों के समर्थन में पर्याप्त सबूत जुटाए हैं.
जम्मू-कश्मीर के सांबा में चार मैगजीन बरामद : उधर, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में मंगलवार को एक तालाब से चार मैगजीन और कुछ गोलियां बरामद की गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह बरामदगी जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर जाख गांव से सड़क किनारे तालाब की सफाई के दौरान की गई.
सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनाम तोश ने कहा कि मैगजीन और गोलियों की जंग लगी हालत से पता चलता है कि उन्हें काफी समय पहले तालाब में फेंका गया था.