लखनऊ : आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह बनाए जाने के बाद से लापता हुए किरण गोसावी का लखनऊ के मड़ियांव थाने में सरेंडर करने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर मड़ियांव थाने में पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है. किरण गोसावी की अंतिम लोकेशन लखनऊ में मिली है. हालांकि मड़ियांव पुलिस ने गोसावी के सरेंडर से इनकार किया है.
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मामले में मुख्य गवाह किरन गोसावी ने खुद को सरेंडर करने का बयान जारी किया था. वहीं, इस मामले में किरन गोसावी सोमवार की रात मड़ियांव थाना पर सरेंडर करने पहुंचा था. ऐसा इंस्पेक्टर और गोसावी के वायरल ऑडियो को देखते हुए कहा गया है. लेकिन इंस्पेक्टर ने थाना पर सरेंडर न करने की बात कही थी.
बताते चलें कि आर्यन खान मामले पर मुख्य गवाह द्वारा खुद को लखनऊ के मड़ियांव थाना पर सरेंडर करने को कहा था. इस मामले की जानकरी लगते ही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर थी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो ने मामले का रुख मोड़ दिया. ऑडियो में आप सुन सकते हैं कि गोसावी खुद को मड़ियांव कोतवाली में सरेंडर करने की बात कह रहा है, लेकिन इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह द्वारा उससे कहा जा रहा है कि इस थाने पर क्यों सरेंडर करोगे. अगर तुमको सरेंडर करना है, तो किसी और थाने पर जाओ.
बता दें कि किरन गोसावी और आर्यन खान का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही थी. इतना ही नहीं किरन गोसावी ने एक मीडिया संस्थान से कहा था कि उसके ऊपर जो गंभीर आरोप लगाए हैं, वह सभी झूठे हैं. इसके साथ ही उसने कहा था कि उसको जान का खतरा है, इसलिए वह खुद को पुलिस के हवाले करना चाह रहा था.