भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां-मेवात क्षेत्र के लोग हरियाणा के बिछोर गांव में बारात ले गए थे. इस दौरान उन्होंने एक होमगार्ड का अपहरण करके उसे कामां ले आए, जिसके पीछे-पीछे हरियाणा पुलिस की 5 गाड़ियां भी कामां पहुंची. कामां डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में थाना पुलिस ने विरार गांव में अलग-अलग जगह दबिश देकर हरियाणा पुलिस के होमगार्ड को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. दस्तयाब किए गए हरियाणा पुलिस के होमगार्ड के शरीर पर चोट के काफी निशान पाए गए हैं. फिलहाल, आरोपी फरार हैं.
अपहरण कर मारपीट की गई : कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि हरियाणा पुलिस के एक होमगार्ड को लालपुर गांव से गई बारात ने बंधक बना लिया और कामां ले आई. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई. हरियाणा पुलिस के सीआईए के धर्मेंद्र सिंह एएसआई ने कामां थाना पुलिस को अवगत कराया कि सीआईए के होमगार्ड को अपहरण करके टायरा लेकर गए हैं. हरियाणा पुलिस के एसएचओ बिछोर, धर्मेंद्र सिंह एएसआई, सीआईए, सहित पांच हरियाणा पुलिस की गाड़ियां कामां पहुंची.
पढ़ें. वर्दी पहनकर करता था अवैध वसूली, पुलिस ने पकड़ा तो खुला ये बड़ा राज
घायल अवस्था में मिला होमगार्ड : हरियाणा पुलिस ने पूरे मामले से डीएसपी प्रदीप यादव को अवगत कराया. कामां थाने का पुलिस जाप्ता रवाना होकर टायरा में अल्ताफ के घर में दबिश दी गई. इसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ लालपुर गांव में दबिश दी गई. लालपुर गांव में सूचना मिली कि आरोपी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर होमगार्ड को साथ लेकर आए थे, लेकिन विरार की तरफ निकल गए हैं. इस पर पुलिस टीम विरार की तरफ निकली, लेकिन रास्ते में घायल अवस्था में होमगार्ड मिल गया. पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया. फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. हरियाणा पुलिस घायल होमगार्ड को अपने साथ लेकर हरियाणा रवाना हो गई है.