भोपाल। खेलो इंडिया में बुधवार का दिन महाराष्ट्र के खिलाड़ियों के नाम रहा. महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड मेडलों के साथ कुल 21 पदक अपने नाम किए. जिसमें 6 सिल्वर और 7 कांस्य पदक भी शामिल है. महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए योगासन में सबसे ज्यादा पदक अपने नाम किए. इसमें 4 गोल्ड,4 सिल्वर और 4 ब्रॉउनज मेडल मिलाकर 12 पदक महाराष्ट्र ने अपने नाम किए. इसके साथ ही साइकिलिंग प्रतियोगिता में भी तीन गोल्ड महाराष्ट्र में अपने नाम किए और एक कांस्य भी. इसी तरह शूटिंग में एक कांस्य और एक रजत के साथ महाराष्ट्र ने 2 पदक जीते. टेबल टेनिस में 3 पदों में एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य अपने नाम किया.
एमपी दूसरे स्थान पर खिसकाः दूसरी ओर मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी अपने पदक जीतने का सिलसिला लगातार जारी रखा. वॉटर स्पोर्ट्स में महिला खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड पर कब्जा जमाया. आज इस खेल में 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल मध्यप्रदेश ने अपने नाम किए. इस तरह मध्यप्रदेश के खाते में 8 स्वर्ण के साथ कुल 11 पदक हो गए हैं. पदक तालिका में मध्यप्रदेश नीचे खिसक गया है. वहीं तीसरे नंबर पर उड़ीसा रही टीम रही. जिसने तीन गोल्ड मेडल के साथ 2 सिल्वर और तीन कांस्य पदक अपने नाम करते हुए कुल 8 पदक हासिल किए हैं. वहीं चौथे नंबर पर हरियाणा की टीम है. जो दो गोल्ड, 3 सिल्वर और एक कांस्य के साथ कुल 6 पदक हासिल कर चौथे स्थान पर है.
तालिका में राजस्थान 5वें स्थान परः राजस्थान पांचवें स्थान पर बना हुआ है. जिसमें कुल 6 पदक हासिल की है. जिसमें दो गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्राउनज है. वहीं तमिलनाडु छठे स्थान पर है. जिसने कुल 4 पदकों के साथ तालिका में यह स्थान हासिल किया है. इसमें एक गोल्ड, एक कांस्य और 2 सिल्वर मेडल शामिल है. सातवें स्थान पर पश्चिम बंगाल और आठवें स्थान पर केरला कि टीम है. मध्य प्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया गेम्स में बुधवार का दिन महाराष्ट्र के नाम रहा. महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. शुक्रवार को भी कई मुकाबले होने हैं. जिसमें बॉक्सिंग में मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पदको की उम्मीद है. आज हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश के 12 खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
योगासन में भी महाराष्ट्र का जलवाः उज्जैन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बाबा महाकाल की नगरी में भी किया जा रहा हैं. आज दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिता में कुछ फाइनल्स रहे. जिसमें विजेता खिलाड़ियों का निर्णय हुआ और महाराष्ट्र, तमिलनाडु व हरियाणा राज्य ने इसमें बाजी मारी. सबसे ज्यादा मेडल महाराष्ट्र के नाम हुए. योगासन समारोह में संभागायुक्त और जिला कलेक्टर ने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए. प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान में आने वाले खिलाड़ियों को रजत पदक और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को कांस्य पदक प्रदान किये गए. मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग की ओर से सभी खिलाड़ियों को गिफ्ट हैम्पर भी दिये गये.
योगासन प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं के परिणाम निम्न रहेः
1-ट्रेडिशनल योगासन बालक वर्गः
स्वर्ण पदक-सुमित बंडल-महाराष्ट्र प्वाइंट 62.58
रजत पदक-अभिनेष कुमार-तमिलनाडु 62.17
कांस्य पदक-स्वराज फिसके-महाराष्ट्र 62.09
2-आर्टिस्टिक सिंगल बालिका वर्गः
रुद्राक्षी भावे महाराष्ट्र को स्वर्ण पदक 137.31
निरल वाडेकर महाराष्ट्र को रजत पदक 136.31
स्वरा गुर्जर महाराष्ट्र को कांस्य पदक प्रदान किया गया 132.98
3-बालक वर्ग मेंः
स्वराज फिसके महाराष्ट्र को स्वर्ण पदक.
दीपांशु हरियाणा को रजत पदक.
वैभव महाराष्ट्र को कांस्य पदक प्रदान किया गया.
4-ंसंयुक्त बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की बालिकाओं को स्वर्ण पदक.
महाराष्ट्र की ही बालिकाओं को रजत पदक.
तमिलनाडु की बालिकाओं को कांस्य पदक प्रदान किया गया. इस अवसर पर खेल अकादमी के अधिकारीगण मौजूद थे.
परिणामों के वक्त हुआ विवादः दरअसल आर्टिस्टिक सिंगल बालिका वर्ग, ट्रेडिशनल योगासन बालक वर्ग में महाराष्ट्र के उम्दा प्रदर्शन के बाद जैसे ही रिदमिक पेयर का परिणाम आया जो की महाराष्ट्र के पक्ष में नहीं था. इसको लेकर वहां से आई टीम और उनके सदस्यों ने विरोध किया तो हंगामा खड़ा हो गया. परिणाम बदलने की मांग होने लगी. हालांकि किसी भी टीम को अधिकार है की 500रु शुल्क देकर वह विरोध दर्ज करा सकती है. यही कारण रहा की तीखी बहस देखने को मिली. अब कमेटी के हाथ में निर्णय गए है.