ETV Bharat / bharat

खट्टर पर बरसे सुरजेवाला, बोले- सिर फोड़ना जानती है सरकार, माफी मांगना नहीं - कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress Chief spokesperson and General Secretary Randeep Singh Surjewala) ने कहा है कि हरियाणा सरकार को करनाल में धरना दे रहे किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार को किसानों से माफी भी मांगनी चाहिए. पढ़िए ईटीवी भारत की संवाददाता नियामिका सिंह की रिपोर्ट..

सुरजेवाला
सुरजेवाला
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 7:11 PM IST

नई दिल्ली : करनाल में किसानों का धरना जारी है, उनसे हरियाणा सरकार को माफी मांगने के साथ उनकी मांग को स्वीकार कर लेना चाहिए. उक्त बातें कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress Chief spokesperson and General Secretary Randeep Singh Surjewala) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कही.

उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों के सिर फोड़ने का आदेश दिया था. सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दो रात तीन दिन से हमारे अन्नदाता खुले आसमान के नीचे बैठे हैं लेकिन अहंकारी खट्टर सरकार उनकी मांगों को मानने को तैयार नहीं है.

देखें वीडियो.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज एक वीडियो सामने आया है जिसमें करनाल के उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसानों के सिर फोड़ने के आदेश मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के द्वारा दिए जा रहे थे. उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर को किसानों से बातचीत करने के साथ ही घटना के आरोपी एसडीएम को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ जांच की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- किसान पंचायत : फिर बेनतीजा रही बैठक, सिंघु और टिकरी बॉर्डर के जैसे आंदोलन करने का एलान

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसान के परिवार को मुआवजा प्रदान करने के साथ ही परिवार को आय का साधन मुहैया कराना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि जब सीएम अपराधी हैं, तो अधिकारी किस बारे में बात करेंगे? इसलिए, भाजपा-जजपा सरकार सिर्फ दिखावा करने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि करनाल के पूर्व एसडीएम के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर किसान करनाल में मिनी सचिवालय के बाहर धरना दे रहे हैं. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन गतिरोध समाप्त नहीं हुआ है.

हरियाणा सरकार ने करनाल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को गुरुवार मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया है. वहीं किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक मिनी सचिवालय में उनका धरना जारी रहेगा.

नई दिल्ली : करनाल में किसानों का धरना जारी है, उनसे हरियाणा सरकार को माफी मांगने के साथ उनकी मांग को स्वीकार कर लेना चाहिए. उक्त बातें कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress Chief spokesperson and General Secretary Randeep Singh Surjewala) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कही.

उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों के सिर फोड़ने का आदेश दिया था. सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दो रात तीन दिन से हमारे अन्नदाता खुले आसमान के नीचे बैठे हैं लेकिन अहंकारी खट्टर सरकार उनकी मांगों को मानने को तैयार नहीं है.

देखें वीडियो.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज एक वीडियो सामने आया है जिसमें करनाल के उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसानों के सिर फोड़ने के आदेश मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के द्वारा दिए जा रहे थे. उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर को किसानों से बातचीत करने के साथ ही घटना के आरोपी एसडीएम को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ जांच की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- किसान पंचायत : फिर बेनतीजा रही बैठक, सिंघु और टिकरी बॉर्डर के जैसे आंदोलन करने का एलान

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसान के परिवार को मुआवजा प्रदान करने के साथ ही परिवार को आय का साधन मुहैया कराना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि जब सीएम अपराधी हैं, तो अधिकारी किस बारे में बात करेंगे? इसलिए, भाजपा-जजपा सरकार सिर्फ दिखावा करने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि करनाल के पूर्व एसडीएम के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर किसान करनाल में मिनी सचिवालय के बाहर धरना दे रहे हैं. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन गतिरोध समाप्त नहीं हुआ है.

हरियाणा सरकार ने करनाल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को गुरुवार मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया है. वहीं किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक मिनी सचिवालय में उनका धरना जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.