खरगोन/इंदौर। मध्य प्रदेश के खरगोन टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है. शनिवार को उपचार के दौरान इंदौर के एमवाय अस्पताल में पांच मरीजों ने एक के बाद एक कर दम तोड़ दिया था. वहीं रविवार को तीन और लोगों की मौत हो गई है. बुधवार सुबह गांव के पास डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया था. टैंकर में आग लगने से एक महिला सहित दो लोगों की उसी दिन मौत हो गई थी. घटना जिले के भगवानपुरा विधानसभा के ग्राम अंजनगांव में हुई थी. बिलाली से झिरन्या जा रहा टैंकर अंसतुलित होकर पलट गया था, पलटते ही टैंकर आग की चपेट में आ गया था. हादसे में कई ग्रामीण आग लगने से बुरी तरह झुलस गए थे. (mp tanker blast) (khargone tanker blast)
एमवाय हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल: 26 अक्टूबर की सुबह साढे पांच बजे टैंकर पलटने के बाद भीषण आग लग गई थी, जिसकी चपेट में 23 ग्रामीण आ गए थे. प्रशासन के द्वारा हादसे में गंभीर 17 बर्न पीड़ित मरीजों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए रेफर किया गया था, उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज दिया जा रहा था, लेकिन शनिवार और रविवार को मिलाकर 8 लोगों ने दम तोड़ दिया. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि, "उपचार के दौरान रविवार को इंदौर के एमवाय अस्पताल में तीन घायल राहुल, मलूबाई और रमेश की मौत हुई है. इस तरह से इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अभी भी इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में कुछ गंभीर घायलों का इलाज जारी है." ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता का भी कहना है कि "इस मामले में जांच की जा रही है. दो दिनों में 8 लोगों की मौत से इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं." खरगोन एसडीएम ओमनारायाण सिंह बडकुल ने बताया कि, मृतकों के शव इंदौर से अंजनगांव लाए जाएंगे. (diesel tanker overturned in khargone)
पलटे टैंकर दो देखने पहुंचे ग्रामीण झुलसे: इंदौर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि, अंजनगांव गांव के लोग टैंकर के पलट जाने के बाद उसे देखने के लिए जमा हो गए थे. इस दौरान टैंकर में आग लग गई और बड़ा धमाका हो गया. वहीं घटना के बाद टैंकर चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए थे. (khargone tanker overturned)