वाशिंगटन : खालिस्तान समर्थकों का एक समूह यहां भारतीय दूतावास के सामने एकत्र हुआ और हिंसा भड़काने की कोशिश की. लेकिन अमेरिका की 'सीक्रेट सर्विस' और स्थानीय पुलिस के समय पर हस्तक्षेप करने से लंदन और सैन फ्रांसिस्को के मिशन पर हुई घटनाओं को फिर होने से रोक दिया गया. वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास के पास अलगाववादी सिख शनिवार को एकत्र हुए और उन्होंने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू के खिलाफ अपशब्द कहे और उन्हें सार्वजनिक रूप से धमकी दी. प्रदर्शन के समय संधू दूतावास में नहीं थे.
-
#WATCH | Washington DC: Earlier today Khalistanis protested and threatened Indian ambassador to the United States Taranjit Sandhu and the embassy staff. pic.twitter.com/ALL5E1Hjlg
— ANI (@ANI) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Washington DC: Earlier today Khalistanis protested and threatened Indian ambassador to the United States Taranjit Sandhu and the embassy staff. pic.twitter.com/ALL5E1Hjlg
— ANI (@ANI) March 26, 2023#WATCH | Washington DC: Earlier today Khalistanis protested and threatened Indian ambassador to the United States Taranjit Sandhu and the embassy staff. pic.twitter.com/ALL5E1Hjlg
— ANI (@ANI) March 26, 2023
प्रदर्शन स्थल पर कुछ प्रदर्शनकारी अन्य प्रदर्शनकारियों को हिंसा में शामिल होने और इमारत की खिड़कियां एवं शीशे तोड़ने के लिए भड़काते देखे गए. चीजें नियंत्रण से बाहर हो सकने की आशंका के मद्देनजर सीक्रेट सर्विस और स्थानीय पुलिस ने अतिरिक्त बलों को तुरंत तैनात किया और कम से कम तीन पुलिस वैन दूतावास के सामने खड़ी की गईं. एक समय, पांच प्रदर्शनकारियों ने तेजी से सड़क पार की और वे दूतावास के पास उस खंभे तक पहुंच गए, जिस पर तिरंगा था, लेकिन सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने तुरंत वहां पहुंचकर उनसे प्रदर्शन के लिए तय क्षेत्र में जाने को कहा.
ऐसा प्रतीत हो रहा था कि प्रदर्शनकारी सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में भारतीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने जैसी घटनाएं करने के इरादे से आए थे. पीटीआई के एक पत्रकार ने अलगाववादियों को लकड़ी के डंडों के दो गट्ठे लाते देखा, जो दूतावास के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा वाले उद्यान में रखे गए थे.
पढ़ें : ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन के बाद भारतीय उच्चायोग भवन पर विशाल तिरंगा फहराया
(पीटीआई-भाषा)