लंदन: कनाडा के बाद अब यूके में भी खालिस्तानी बेलगाम हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कुछ खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को शुक्रवार को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया. मीडिया रिपोर्ट में एक खालिस्तान समर्थक के हवाले से यह खबर सामने आयी है.
खालिस्तानी समर्थक ने बताया कि उन्हें पता चला कि दोराईस्वामी अल्बर्ट ड्राइव पर ग्लासगो गुरुद्वारा की गुरुद्वारा समिति के साथ एक बैठक करने वाले हैं. इसके बाद वे लोग योजना बना कर वहां पहुंचे. उन्होंने दोराईस्वामी से कहा कि उन्हें गुरुद्वारे में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है. जिसके बाद वह वहां से चले गये. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तान समर्थकों और भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी के बीच थोड़ी बहस भी हुई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि इस घटना में गुरुद्वारा कमेटी के लोगों की सहमति थी या नहीं. हालांकि, खालिस्तान समर्थकों के मीडिया में प्रकाशित बयानों के मुताबिक उनका कहना है कि वे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से नाराज हैं. इसके साथ ही भारत और यूके सरकार के बीच संबंधों में बढ़ती गर्माहट भी उन्हें रास नहीं आ रही है.
सिख यूथ यूके ने इंस्टाग्राम पर घटना का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में दिखाया गया है कि एक कार्यकर्ता का गुरुद्वारा समिति के सदस्य के साथ झगड़ा हो रहा है और फिर समिति का आदमी कार्यकर्ता का फोन छीनने की कोशिश करता है. लेकिन असफल रहता है. इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि दो कार्यकर्ता कार पार्क में उच्चायुक्त की कार के पास जाते हैं और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं लेकिन वह अंदर से बंद है. इस पूरी घटना में गुरुद्वारा समिति के सदस्य कोई हस्तक्षेप करते नजर नहीं आते हैं.