ETV Bharat / bharat

पंजाब में अमृतपाल सिंह का मामला: हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी, चंडीगढ़ में धारा 144 लागू

अमृतपाल प्रकरण का असर अब हरियाणा में देखने को मिल रहा है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हरियाणा पुलिस ने पंजाब से लगते इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. पंजाब से हरियाणा आने या फिर हरियाणा से पंजाब जाने वाले वाहनों की बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग की जा रही है.

khalistan supporters case in punjab
khalistan supporters case in punjab
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 10:29 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 10:55 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है. सुरक्षा के लिहाज से पंजाब में इंटरनेट को बैन किया गया है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हरियाणा पुलिस ने पंजाब से लगते इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. पंजाब से हरियाणा आने या फिर हरियाणा से पंजाब जाने वाले वाहनों की बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग की जा रही है.

हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी: पंजाब से लगते इलाकों में हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है. हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है. हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर पुलिस की टुकड़ियां देखने को मिल रही हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चेकिंग अभियान किया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, अंबाला, करनाल और पंचकूला में नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

khalistan supporters case in punjab
हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

चंडीगढ़ में धारा 144 लागू: हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी सुरक्षा व्यवस्थआ को कड़ा कर दिया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में धारा-144 लागू कर दी है. धारा-144 के तहत पांच या उससे ज्यादा लोग एक जगह खड़े नहीं हो सकेंगे. ना ही वो प्रदर्शन कर सकेंगे. प्रदर्शन करने लिए चंडीगढ़ सेक्टर 25 स्थित रैली ग्राउंड की जगह चिन्हित की गई है. यहां भी प्रदर्शन करने से पहले प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नहीं घूम सकता, चाहे वो लाइसेंसी क्यों ना हो. तलवार, लाठी और नुकीली चीज पर भी पाबंदी लगाई गई है.

khalistan supporters case in punjab
चंडीगढ़ में धारा 144 लागू

सिरसा में सिख समुदाय का प्रदर्शन: रविवार को हरियाणा के सिरसा जिले में सिख समाज के लोगों ने अमृतपाल सिंह के समर्थन में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रोड जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 60 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर जाम खुलवाया. इसके साथ भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग थाने में पहुंच गए और अपने साथियों को छोड़ने की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

khalistan supporters case in punjab
सिरसा में सिख समुदाय का प्रदर्शन

करनाल में हुई अहम बैठक: वहीं रविवार को करनाल में सिख समाज के लोगों ने अमृतपाल के समर्थन में एक बैठक की और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. बैठक में कहा गया कि अमृतपाल सिंह को आंतकवादी खालिस्तानी बताया जा रहा है. जबकि वो लोगों को नशे से बचाने का काम कर रहा है. बैठक में फैसला लिया गया कि 21 मार्च को करनाल में सिख समाज की बैठक होगी. जिसमें बड़ा फैसला किया जाएगा. खबर है कि वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अमृतपाल से जुड़े 78 लोगों की अभी तक गिरफ्तारी हो चुकी है. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल फिलहाल फरार चल रहा है.

khalistan supporters case in punjab
करनाल में सिख समुदाय के लोगों ने बैठक की.

ये भी पढ़ें- पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में सुरक्षा कड़ी, सख्ती से की जा रही वाहनों की जांच

पंजाब पुलिस जिसकी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है. इसके बाद से हरियाणा पुलिस ने पंजाब से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. चंडीगढ़ से आने और जाने वाले हर तरह के वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है. पंजाब में खालिस्तानी समर्थक और वारिस दे पंजाब के मुखिया अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है. अभी तक अमृतपाल की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

चंडीगढ़: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है. सुरक्षा के लिहाज से पंजाब में इंटरनेट को बैन किया गया है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हरियाणा पुलिस ने पंजाब से लगते इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. पंजाब से हरियाणा आने या फिर हरियाणा से पंजाब जाने वाले वाहनों की बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग की जा रही है.

हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी: पंजाब से लगते इलाकों में हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है. हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है. हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर पुलिस की टुकड़ियां देखने को मिल रही हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चेकिंग अभियान किया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, अंबाला, करनाल और पंचकूला में नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

khalistan supporters case in punjab
हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

चंडीगढ़ में धारा 144 लागू: हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी सुरक्षा व्यवस्थआ को कड़ा कर दिया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में धारा-144 लागू कर दी है. धारा-144 के तहत पांच या उससे ज्यादा लोग एक जगह खड़े नहीं हो सकेंगे. ना ही वो प्रदर्शन कर सकेंगे. प्रदर्शन करने लिए चंडीगढ़ सेक्टर 25 स्थित रैली ग्राउंड की जगह चिन्हित की गई है. यहां भी प्रदर्शन करने से पहले प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नहीं घूम सकता, चाहे वो लाइसेंसी क्यों ना हो. तलवार, लाठी और नुकीली चीज पर भी पाबंदी लगाई गई है.

khalistan supporters case in punjab
चंडीगढ़ में धारा 144 लागू

सिरसा में सिख समुदाय का प्रदर्शन: रविवार को हरियाणा के सिरसा जिले में सिख समाज के लोगों ने अमृतपाल सिंह के समर्थन में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रोड जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 60 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर जाम खुलवाया. इसके साथ भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग थाने में पहुंच गए और अपने साथियों को छोड़ने की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

khalistan supporters case in punjab
सिरसा में सिख समुदाय का प्रदर्शन

करनाल में हुई अहम बैठक: वहीं रविवार को करनाल में सिख समाज के लोगों ने अमृतपाल के समर्थन में एक बैठक की और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. बैठक में कहा गया कि अमृतपाल सिंह को आंतकवादी खालिस्तानी बताया जा रहा है. जबकि वो लोगों को नशे से बचाने का काम कर रहा है. बैठक में फैसला लिया गया कि 21 मार्च को करनाल में सिख समाज की बैठक होगी. जिसमें बड़ा फैसला किया जाएगा. खबर है कि वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अमृतपाल से जुड़े 78 लोगों की अभी तक गिरफ्तारी हो चुकी है. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल फिलहाल फरार चल रहा है.

khalistan supporters case in punjab
करनाल में सिख समुदाय के लोगों ने बैठक की.

ये भी पढ़ें- पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में सुरक्षा कड़ी, सख्ती से की जा रही वाहनों की जांच

पंजाब पुलिस जिसकी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है. इसके बाद से हरियाणा पुलिस ने पंजाब से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. चंडीगढ़ से आने और जाने वाले हर तरह के वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है. पंजाब में खालिस्तानी समर्थक और वारिस दे पंजाब के मुखिया अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है. अभी तक अमृतपाल की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Last Updated : Mar 19, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.