भोजपुर/सारण : बिहार के भोजपुर में एक खलासी की मौत के बाद से बवाल मचा हुआ है. आरोप है कि मौत पुलिस की गोली से हुई है. घटना डोरीगंज पुल पर हुई, जिसके बाद लंबा जाम लग गया. मामला इतना बढ़ा कि डीआईजी को घटनास्थल पर जाना पड़ा.
घटना से गुस्साए ट्रक ड्राइवरों ने विरोध जताया. दरअसल बताया जाता है कि भोजपुर के बड़हरा थाना पुलिस की ट्रक ड्राइवरों और बालू माफियाओं के साथ झड़प हो गई. विवाद का कारण अवैध वसूली है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, बड़हरा थाना पुलिस अपना इलाका छोड़कर डोरीगंज में आई थी. जहां झड़प के बाद फायरिंग की, जिसमें एक खलासी की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवरों का आरोप है कि वसूली के लिए आये दिन पुलिस यहां ऐसा ही बर्ताव करती है. जो पैसा नहीं देता है उसे पीटा जाता है.
पढ़ें- बिहार के विधायक बोले- 'यूपी की तर्ज पर बिहार में भी गाड़ी पलटना जरूरी'
डीआईजी सारण मनु महाराज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ जाएगा कि मौत पुलिस की गोली से हुई है या नहीं. मामले की जांच की जा रही है.