कोच्चि/एर्नाकुलम: केरल के एर्नाकुलम जिले में एक युवती ने साहस का परिचय देते हुए चलती बस में अश्लील हरकत करने वाले व्यक्ति का वीडियो बना लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Kerala Youth arrested for misbehaving).
आरोप है कि व्यक्ति ने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया और चलती बस में अश्लील (मास्टरबेट) हरकत की. राज्य द्वारा संचालित केएसआरटीसी बस में बुधवार को यात्रा करते समय बहादुर युवती ने मौके पर सार्वजनिक रूप से आरोपी के अनैतिक व्यवहार पर सवाल उठाया, अपने मोबाइल फोन पर इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.
हरकत पर आपत्ति जताते हुए युवती ने बस के कंडक्टर से कहा कि वह आरोपी को पुलिस को सौंपना चाहती है. इस पर आरोपी ने बस से उतरकर भागने की कोशिश की, लेकिन कंडक्टर और चालक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
स्थानीय टेलीविजन चैनल ने गुरुवार को घटना का वीडियो प्रसारित किया. यह घटना तब हुई जब युवती त्रिशूर से कोच्चि जा रही थी. युवती ने कहा कि आरोपी उनके पास आकर बैठ गया और उसने शुरू में सभ्य तरीके से बात की.
युवती ने आरोप लगाया कि थोड़ी देर बाद व्यक्ति ने अश्लील हरकत के साथ ही उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया. आरोपी की पहचान सैय्यद के.के. के रूप में हुई है.
युवती ने यह भी दावा किया है कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए जाने के बाद कम से कम पांच महिलाओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर बताया कि आरोपी ने उनके साथ भी चलती बस में इस तरह की हरकत की थी. नेदुंबसेरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जिसने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया.
कंडक्टर को धक्का देकर भागा लेकिन पकड़ा गया : जानकारी के मुताबिक आरोपी अंगमाली से बस में सवार हुआ, युवती के पास बैठा और उससे बात की. फिर उसने उसे गलत तरीके से छुआ और मास्टरबेट किया. युवती के टोकने पर बस कंडक्टर ने बीच-बचाव किया. बस स्टाफ ने युवती से कहा कि अगर वह शिकायत दर्ज कराने को तैयार है तो वे पुलिस को सूचित करेंगे.
बस रुकी तो सैय्यद ने कर्मचारियों को धक्का दे दिया और बस से उतरकर भाग गया. लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं भाग सका इन लोगों ने उसे एयरपोर्ट सिग्नल पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इस बीच, यह भी आरोप है कि जब युवती बस में इस तरह की समस्या का सामना कर रही थी, तो उसके साथी यात्रियों में से किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया.
पढ़ें- मुंबई में परेल रेलवे स्टेशन पर खुलेआम अश्लील हरकत करने लगा शख्स
(एक्स्ट्रा इनपुट पीटीआई-भाषा)