ETV Bharat / bharat

केरल: कई दिन तक लोगों की नींद उड़ाने के बाद आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ बाघ - Wayanad Wildlife Sanctuary

केरल के वायनाड जिले में एक महीने से लोगों की नींद उड़ाने वाले बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया गया. बताया जाता है कि बाघ तब से 13 घरेलू जानवरों पर हमला कर चुका है.

tiger in cage
पिंजरे में कैद हुआ बाघ
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 4:43 PM IST

वायनाड (केरल) : केरल के वायनाड जिले के चीराल इलाके में पिछले एक महीने से स्थानीय निवासियों की रातों की नींद उड़ाने वाला एक बाघ आखिरकार शुक्रवार तड़के वन अधिकारियों द्वारा रखे गए पिंजरे में कैद हो गया. एक महीने पहले वन क्षेत्र में बाघ के होने का पता चला था. तब से यह कम से कम 13 घरेलू जानवरों पर हमला कर चुका था.

  • Kerala | A tiger that had created panic among local residents at Cheeral and nearby areas under the Wayanad Wildlife Sanctuary for the last one month, was captured by forest officials today after setting up a trap.

    The tiger killed 13 cows in the last one month. pic.twitter.com/3fWLRWGssM

    — ANI (@ANI) October 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्थानीय लोगों ने बाघ को पकड़ने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद 10 वर्षीय नर बाघ को वन जांच चौकी के पास रखे पिंजरे में कैद कर लिया गया. बाघ को पकड़ने के लिए सभी संभावित उपाय तलाश रहे वन्यजीव अधिकारियों ने इसकी आवाजाही की निगरानी के बाद एक तय जगह पर पिंजरा रखा.

वन्यजीव पशुचिकित्सक अरुण जकारिया की टीम बाघ को पकड़ने के लिए इलाके में डेरा डाले हुए थी. जकारिया ने कहा कि बाघ और उसके आने-जाने के रास्तों का पता लगाना बहुत कठिन था क्योंकि यह केवल रात के दौरान ही निकलता था. वन अधिकारियों ने कहा कि बाघ स्वस्थ दिखता है. हालांकि उसके एक दांत को कुछ नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें - UP: तीन महीने से दहशत फैला रहे तेंदुए को पिंजरे में किया गया कैद, देखें वीडियो

(पीटीआई-भाषा)

वायनाड (केरल) : केरल के वायनाड जिले के चीराल इलाके में पिछले एक महीने से स्थानीय निवासियों की रातों की नींद उड़ाने वाला एक बाघ आखिरकार शुक्रवार तड़के वन अधिकारियों द्वारा रखे गए पिंजरे में कैद हो गया. एक महीने पहले वन क्षेत्र में बाघ के होने का पता चला था. तब से यह कम से कम 13 घरेलू जानवरों पर हमला कर चुका था.

  • Kerala | A tiger that had created panic among local residents at Cheeral and nearby areas under the Wayanad Wildlife Sanctuary for the last one month, was captured by forest officials today after setting up a trap.

    The tiger killed 13 cows in the last one month. pic.twitter.com/3fWLRWGssM

    — ANI (@ANI) October 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्थानीय लोगों ने बाघ को पकड़ने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद 10 वर्षीय नर बाघ को वन जांच चौकी के पास रखे पिंजरे में कैद कर लिया गया. बाघ को पकड़ने के लिए सभी संभावित उपाय तलाश रहे वन्यजीव अधिकारियों ने इसकी आवाजाही की निगरानी के बाद एक तय जगह पर पिंजरा रखा.

वन्यजीव पशुचिकित्सक अरुण जकारिया की टीम बाघ को पकड़ने के लिए इलाके में डेरा डाले हुए थी. जकारिया ने कहा कि बाघ और उसके आने-जाने के रास्तों का पता लगाना बहुत कठिन था क्योंकि यह केवल रात के दौरान ही निकलता था. वन अधिकारियों ने कहा कि बाघ स्वस्थ दिखता है. हालांकि उसके एक दांत को कुछ नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें - UP: तीन महीने से दहशत फैला रहे तेंदुए को पिंजरे में किया गया कैद, देखें वीडियो

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.