कोट्टयम (केरल) : कोट्टायम जिले के मुंडाकायम कस्बे में एक निजी बस चालक का मकान मणिमाला नदी के प्रबल वेग में बह गया. नदी के वेग में घर के बह जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दो मंजिला मकान को धीरे-धीरे झुकते और फिर मणिमाला नदी में गिरते हुए देखा जा सकता है.
नदी का प्रवाह कुछ ऐसा था कि घर का नामो-निशान तक खत्म हो गया और चार परिवार का आश्रय खत्म हो गया. मणिमाला नदी केरल के इडुक्की जिले में पश्चिमी घाट के मुथुवारा पहाड़ियों से निकलती है. घर के सामान के साथ यादें और भावनाएं जुड़ी होती हैं और वर्षों से जमा की गई परिवार की चीजें एक झटके में नदी में चली गई. वहीं, इसके अलावा राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज भी गए और छोटी बेटी की शादी के उद्देश्य से रखी दो लाख रुपये की नकदी भी परिवार ने खो दी.
-
Prayers for Kerala 🙏
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
My thoughts are with the people of Kerala. Requesting youth congress workers to help the people who have been affected by floods.#KeralaRains @IYCKerala pic.twitter.com/D7zgpkiFW9
">Prayers for Kerala 🙏
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 18, 2021
My thoughts are with the people of Kerala. Requesting youth congress workers to help the people who have been affected by floods.#KeralaRains @IYCKerala pic.twitter.com/D7zgpkiFW9Prayers for Kerala 🙏
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 18, 2021
My thoughts are with the people of Kerala. Requesting youth congress workers to help the people who have been affected by floods.#KeralaRains @IYCKerala pic.twitter.com/D7zgpkiFW9
हालांकि जेबी का कहना है कि उनकी पत्नी घर को अपनी आंखों के सामने बहते देख बेहोश हो गई थी, जिसके बाद किसी ने उनके पर्स से यह नकदी राशि निकाल ली. वीडियो वायरल होने के बाद दंपति जेबी और पुष्पा ने उनके पास पहुंचे मीडियाकर्मियों को बताया कि उनके पास बदन के कपड़े के अलावा कुछ नहीं बच पाया.
यह वीडियो दंपति के पड़ोसियों में से किसी एक ने बनाया था. दंपति और उनकी बेटी अब एक रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमें अब सब कुछ नए सिरे से शुरू करना होगा. हम सरकारी मदद के बिना ऐसा नहीं कर पाएंगे. हम शुक्रगुजार हैं कि हम जीवित हैं.
यह भी पढ़ें-केरल : 10 बांध के लिए 'रेड अलर्ट' कक्की बांध खोला गया, सबरीमला यात्रा रोकी गई
पुष्पा ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनका घर सुरक्षित है. कोट्टायम जिला प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि भारी बारिश के बाद 62 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 161 घर को आंशिक तौर पर क्षति पहुंची है.
(पीटीआई-भाषा)