ETV Bharat / bharat

हाइकोर्ट के निर्देश के बाद केरल की 3 राज्यसभा सीटों पर 30 अप्रैल को चुनाव - केरल उच्च न्यायालय

केरल की 3 राज्यसभा सीटों के लिए 30 अप्रैल को मतदान होगा. एक याचिका की सुनवाई के दौरान केरल हाइकोर्ट ने निर्देश दिया था कि 2 मई तक इन सीटों पर चुनाव होना चाहिए. केरल के 3 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 21 अप्रैल को खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग ने कोर्ट से कहा था कि नई सरकार बनने के बाद ही चुनाव कराए जाएं लेकिन हाइकोर्ट ने निर्देश दिया है कि 2 मई से पहले चुनाव कराए जाएं.

केरल की 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव
केरल की 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 8:12 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल की 3 राज्यसभा सीटों के लिए 30 अप्रैल को चुनाव होगा. केरल हाइकोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. इन तीन राज्यसभा सीटों के लिए 20 अप्रैल तक नामांकन होंगे. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 23 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

3 सीटें हो रही हैं खाली

इन 3 सीटों से आईयूएमएल के अब्दुल वहाब, सीपीएम के के.के. रागेश और कांग्रेस के वायलार रवि का कार्यकाल 21 अप्रैल को खत्म हो रहा है. हालांकि उम्मीद थी कि मौजूदा 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की समाप्ति से पहले राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया.

केरल हाइकोर्ट ने दिया था निर्देश

दरअसल सीपीएम विधायक एस शर्मा और विधानसभा सचिव उन्नीकृष्णना नायर की याचिका पर हाइकोर्ट ने निर्देश दिए थे कि राज्यसभा चुनाव 2 मई तक होने चाहिए. जिसके बाद चुनाव आयोग ने केरल की 3 सीटों के लिए 30 अप्रैल को मतदान होगा.

दरअसल केरल उच्च न्यायालय में दायर याचिका के बाद चुनाव आयोग ने हाइकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि नई विधानसभा के दौरान ही राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव कराए जाएं. लेकिन केरल हाइकोर्ट ने साफ कर दिया है कि 21 अप्रैल को खाली हो रही तीन सीटों पर 2 मई से पहले चुनाव हो. गौरतलब है कि केरल विधानसभा की सभी 140 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान हुआ था और 2 मई को मतगणना के बाद वहां नई सरकार का गठन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: सुशील चंद्रा ने संभाला मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार

तिरुवनंतपुरम: केरल की 3 राज्यसभा सीटों के लिए 30 अप्रैल को चुनाव होगा. केरल हाइकोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. इन तीन राज्यसभा सीटों के लिए 20 अप्रैल तक नामांकन होंगे. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 23 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

3 सीटें हो रही हैं खाली

इन 3 सीटों से आईयूएमएल के अब्दुल वहाब, सीपीएम के के.के. रागेश और कांग्रेस के वायलार रवि का कार्यकाल 21 अप्रैल को खत्म हो रहा है. हालांकि उम्मीद थी कि मौजूदा 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की समाप्ति से पहले राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया.

केरल हाइकोर्ट ने दिया था निर्देश

दरअसल सीपीएम विधायक एस शर्मा और विधानसभा सचिव उन्नीकृष्णना नायर की याचिका पर हाइकोर्ट ने निर्देश दिए थे कि राज्यसभा चुनाव 2 मई तक होने चाहिए. जिसके बाद चुनाव आयोग ने केरल की 3 सीटों के लिए 30 अप्रैल को मतदान होगा.

दरअसल केरल उच्च न्यायालय में दायर याचिका के बाद चुनाव आयोग ने हाइकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि नई विधानसभा के दौरान ही राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव कराए जाएं. लेकिन केरल हाइकोर्ट ने साफ कर दिया है कि 21 अप्रैल को खाली हो रही तीन सीटों पर 2 मई से पहले चुनाव हो. गौरतलब है कि केरल विधानसभा की सभी 140 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान हुआ था और 2 मई को मतगणना के बाद वहां नई सरकार का गठन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: सुशील चंद्रा ने संभाला मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.