ETV Bharat / bharat

Drink And Drive: पुलिस ने शराबियों से 1 हजार बार लिखवाया, 'अब से मैं शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा' - शराब पीकर वाहन चलाने पर जुर्माना

केरल के कोच्चि जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए लोगों पर जहां एक ओर जुर्माना लगाया है, वहीं एक अनोखी सजा भी दी है. पुलिस ने इन लोगों को एक हजार पर लिखने की सजा दी गई कि 'अब से मैं शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा.'

Kerala Police imposes fine on alcoholics
शराबियों पर केरल पुलिस ने लगाया जुर्माना
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:50 PM IST

कोच्चि: केरल के कोच्चि में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए ड्राइवरों पर पुलिस ने भारी जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही उनसे एक हजार बार यह लिखने के लिए कहा गया कि 'अब से मैं शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा.' यह तब हुआ जब पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चला रहे लोगों की तलाश करने के लिए सोमवार सुबह कोच्चि शहर में चेकिंग अभियान चलाया.

पुलिस का कहना है कि भले ही वह जमीन पर बैठकर थाने में हजार बार आरोप पत्र लिख दें, लेकिन वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाने से बचना चाहिए. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उनके लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे. गिरफ्तार लोगों में 12 निजी बस चालक, दो केएसआरटीसी और दो स्कूल वैन चालक शामिल हैं.

गत दिवस कोच्चि में एक निजी बस ने लापरवाही से दोपहिया सवार को टक्कर मार दी थी और दोपहिया यात्री की दर्दनाक मौत हो गयी थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए चालकों ने लोगों को खूब परेशान किया.

पढ़ें: Mother In Law Murder: नशे में दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट, खुमार उतरा तो खुद पुलिस को बुलाया

पुलिस को उन लोगों द्वारा भी अवैध ड्राइविंग के मामले मिले, जिनका ड्राइविंग लाइसेंस शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए निलंबित कर दिया गया था. वहीं, कोच्चि सिटी पुलिस ने ऐलान किया है कि अवैध तरीके से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कोच्चि: केरल के कोच्चि में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए ड्राइवरों पर पुलिस ने भारी जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही उनसे एक हजार बार यह लिखने के लिए कहा गया कि 'अब से मैं शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा.' यह तब हुआ जब पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चला रहे लोगों की तलाश करने के लिए सोमवार सुबह कोच्चि शहर में चेकिंग अभियान चलाया.

पुलिस का कहना है कि भले ही वह जमीन पर बैठकर थाने में हजार बार आरोप पत्र लिख दें, लेकिन वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाने से बचना चाहिए. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उनके लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे. गिरफ्तार लोगों में 12 निजी बस चालक, दो केएसआरटीसी और दो स्कूल वैन चालक शामिल हैं.

गत दिवस कोच्चि में एक निजी बस ने लापरवाही से दोपहिया सवार को टक्कर मार दी थी और दोपहिया यात्री की दर्दनाक मौत हो गयी थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए चालकों ने लोगों को खूब परेशान किया.

पढ़ें: Mother In Law Murder: नशे में दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट, खुमार उतरा तो खुद पुलिस को बुलाया

पुलिस को उन लोगों द्वारा भी अवैध ड्राइविंग के मामले मिले, जिनका ड्राइविंग लाइसेंस शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए निलंबित कर दिया गया था. वहीं, कोच्चि सिटी पुलिस ने ऐलान किया है कि अवैध तरीके से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.