तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह टिप्पणी उद्योगपति हर्ष गोयनका के उस ट्वीट के जवाब में की, जिसमें गोयनका ने केरल में अपने समूह के कारोबार को समर्थन देने के लिए राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया था. आरपीजी उद्यम के प्रमुख गोयनका ने ट्वीट कर कहा कि हम केरल में रोजगार उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने हमें पूरा समर्थन दिया है.
दरअसल, राज्य में निजी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी किटेक्स गार्मेंट्स ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर अनावश्यक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए 3,500 करोड़ रुपये की परियोजना को रद्द करने की घोषणा की थी. इसके बाद राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) की सरकार को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और उसे निवेशकों का विरोधी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-दो मंत्रियों के इस्तीफे की वजह से 'बचाव की मुद्रा' में महाराष्ट्र सरकार : फडणवीस
मुख्यमंत्री विजयन ने उद्योग जगत को संबोधित करते हुए ट्वीट कर कहा कि केरल में कारोबारी सुगमता को लेकर आशंकाओं को दूर करने के लिए हर्ष गोयनका आपका धन्यवाद. आपकी ईमानदारी की हम प्रशंसा करते हैं. केरल भारत के शीर्ष निवेशक-हितैषी राज्यों में से एक है और यह लगातार इस दिशा में प्रयास करता रहेगा. एलडीएफ की सरकार यह सुनिश्चित करती है कि सतत विकास और नवाचार की संकल्पना पर आधारित उद्योग को यहां प्रोत्साहित किया जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)