ETV Bharat / bharat

केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के शंकर नारायणन का निधन

केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के शंकर नारायणन (90) का रविवार को निधन हो गया.

केरल
केरल
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 10:51 PM IST

पलक्कड़ : केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के शंकर नारायणन (90) का रविवार को निधन हो गया. पलक्कड़ में उनके आवास पर पूर्व मंत्री शंकर नारायणन ने अंतिम सांस ली. वह छह राज्यों के राज्यपाल बनने वाले एकमात्र केरलवासी थे. उनका जन्म 5 अक्टूबर, 1932 को पलक्कड़ जिले के शोरनूर में हुआ था.

उल्लेखनीय है कि 1977 में, मंत्री शंकर नारायणन त्रिथला से केरल विधानसभा के सदस्य बने. वह 1980 में श्रीकृष्णपुरम, 1987 में ओट्टापलम और 2001 में पलक्कड़ से विधानसभा के लिए चुने गए थे. 1985 से 2001 तक 16 सालों तक मंत्री शंकर नारायणन ने यूडीएफ के संयोजक का पद संभाला.

साल 1977 से 1978 तक मंत्री शंकर नारायणन कृषि और समाज कल्याण मंत्री थे. साल 2001 से 2004 तक उन्होंने एके एंटनी मंत्रालय में वित्त और उत्पाद शुल्क मंत्री के रूप में भी कार्य किया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, नागालैंड, झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी भी निभाई.

पलक्कड़ : केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के शंकर नारायणन (90) का रविवार को निधन हो गया. पलक्कड़ में उनके आवास पर पूर्व मंत्री शंकर नारायणन ने अंतिम सांस ली. वह छह राज्यों के राज्यपाल बनने वाले एकमात्र केरलवासी थे. उनका जन्म 5 अक्टूबर, 1932 को पलक्कड़ जिले के शोरनूर में हुआ था.

उल्लेखनीय है कि 1977 में, मंत्री शंकर नारायणन त्रिथला से केरल विधानसभा के सदस्य बने. वह 1980 में श्रीकृष्णपुरम, 1987 में ओट्टापलम और 2001 में पलक्कड़ से विधानसभा के लिए चुने गए थे. 1985 से 2001 तक 16 सालों तक मंत्री शंकर नारायणन ने यूडीएफ के संयोजक का पद संभाला.

साल 1977 से 1978 तक मंत्री शंकर नारायणन कृषि और समाज कल्याण मंत्री थे. साल 2001 से 2004 तक उन्होंने एके एंटनी मंत्रालय में वित्त और उत्पाद शुल्क मंत्री के रूप में भी कार्य किया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, नागालैंड, झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी भी निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.