बीजेपी उम्मीदवार मेट्रोमैन ई. श्रीधरन पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं. पहले चरण में भाजपा उम्मीदवार 2000 से अधिक मतों से निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे थे लेकिन यूडीएफ के शफी परंबिल ने 3840 वोटों से जीत दर्ज की.
केरल विधानसभा चुनाव : जीत के बाद सीएम बोले- ये केरल की जनता की जीत - kerala assembly election results 2021
19:29 May 02
पलक्कड़ सीट से हारे मेट्रोमैन ई. श्रीधरन
17:52 May 02
जीत के बाद विजयन बोले, केरल ने एलडीएफ के पक्ष में फैसला दिया
मुख्यमंत्री पी विजयन ने धर्मदाम विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है. विजयन ने कहा कि 'केरल ने एलडीएफ के पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन यह बहुत खुशी मनाने का समय नहीं है क्योंकि कोरोना का प्रसार जारी है. यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का समय है.' उन्होंने कहा कि 'मैं विनम्रतापूर्वक इस महान जीत जनता को समर्पित करता हूं.'
17:41 May 02
जनता एलडीएफ सरकार की जन-समर्थक नीतियों से खुश : बालाकृष्णन
सीपीआई-एम के कोडियरी बालाकृष्णन ने कहा, 'लोगों के जनादेश से साबित होता है कि वे LDF सरकार की जन-समर्थक नीतियों से खुश हैं. यह लोगों की जीत है. आधा दर्जन मंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने यहां चुनाव प्रचार किया, लेकिन वे एक सीट भी हार गए. यहां के लोगों ने सांप्रदायिक ताकतों को हराया है.'
17:26 May 02
केरल की स्वास्थ्य मंत्री शैलजा जीतीं
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने मातनूर निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, 'केरल में एलडीएफ को विधानसभा चुनावों में शानदार जीत मिली है, इसके लिए केरल के लोगों की शुक्रगुज़ार हूं.'
17:00 May 02
मुख्यमंत्री को जनता ने इतना बड़ा जनादेश क्यों दिया : रामचंद्रन
केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा, 'यह सरकार अपनी भ्रष्ट प्रथाओं के लिए जानी जाती है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री को इतना बड़ा जनादेश क्यों दिया गया. इसका ध्यानपूर्वक अध्ययन करने की आवश्यकता है.
16:53 May 02
जीत की ओर एलडीएफ, येचुरी ने जताया जनता का आभार
केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के जीत की ओर अग्रसर होने के बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को राज्य की जनता का आभार जताया. येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटना जारी रखेगी.
विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में माकपा की अगुवाई वाला एलडीएफ फिर से सरकार बनाने की स्थिति की तरफ बढ़ रहा है.
येचुरी ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'माकपा नीत एलडीएफ अपनी भूमिका निभाएगा और हम आशा करते हैं कि केरल के लोग हमेशा की तरह आगे भी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे.'
माकपा नेता ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरे देशों के लोगों को मिलकर इस महामारी के खिलाफ लड़ना होगा.
13:44 May 02
केरल विधानसभा चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी जीते
केरल में विजेता उम्मीदवार
अलप्पुझा- पीपी चितरंजन (सीपीएम)
इडुक्की - रोशी ऑगस्टाइन केसी (एम)
उडुमबनचोला- एमएम मणि - सीपीएम
पेरमब्रा-टीपी रामकृष्णन-सीपीएम
थिरुवमबडी- लिंटो जोसेफ- सीपीएम
देवीकुलम-ए राजा- सीपीएम
वादाकारा- केके रेमा आरएमपीआई
बलुस्सेरी केएम सचिनदेव - सीपीएम
इलाथुर -एक ससरीनद्रण- एनसीपी
मननथवदी- ओआर केलू- सीपीएम
इरीनजलाक्कुडा- आर बिंदु- सीपीएम
बेपोर- पा मोहम्मद रियाज -सीपीएम
करुनगप्पल्ली-सीआर महेश-आईएनसी
कोट्टारक्कारा -केएन बालागोपाल एलडीएफ सीपीएम
कोझीकोड साउथ - हम्मड देवरकोविल-आईएनएल
पठानापुरम - के बी गणेश कुमार केसी (बी)
पुनलुर- पीएस सुपल ( सीपीआई)
कोची केजे मैक्सी (सीपीएम)
08:20 May 02
केरल विधानसभा चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी जीते
एलडीएफ : 39 सीटाें पर जीत दर्ज
यूडीएफ : 8 सीट पर जीत दर्ज
कुल सीटें 140 -
- एलडीएफ : 78
- यूडीएफ : 38
- एनडीए : 1
- अन्य : 0
केरल में शुरुआती रुझानों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा गठबंधन (एलडीएफ) को राज्य की 140 में से 78 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) 38 सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 1 सीटों पर आगे है. पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे केरल में भाजपा को सिर्फ नेमोन में ही जीत मिली थी.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्रन कोन्नी और मंजेश्वरम से पीछे चल रहे हैं. उन्होंने दोनों सही सीटों से चुनाव लड़ा था.
08:02 May 02
केरल विधानसभा चुनाव : मतगणना शुरू हाे चुकी है.
केरल विधानसभा चुनाव : केरल में एलडीएफ 8 सीटों पर आगे
यूडीएफ 4 सीटों पर आगे
एनडीए 1 सीट पर आगे
06:25 May 02
केरल विधानसभा चुनाव
तिरुवनन्तपुरम : केरल विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घाेषित किए जाएंगे. केरल में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई थी. 140 सीटों वाली केरल विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 71 है. यानि केरल की सत्ता पर काबिज होने के लिए 71 सीटों का जादुई आंकड़े तक पहुंचना होगा.
केरल में सीपीएम के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के बीच सीधी टक्कर है.
पी. विजयन ने एक बार फिर जीत का दावा किया है तो कांग्रेस ने सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है. वहीं इस बार बीजेपी ने मेट्रो मैन को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव में उतारकर बड़ा दांव भी खेला है.
केरल में फिलहाल एलडीएफ की सरकार है. 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में सीपीआई(एम) को 58, कांग्रेस को 22, सीपीआई को 19, आईयूएमएल को 18, जेडी(एस) को 3, केईसी(एम) को 15, एनसीपी को 2, बीजेपी को 1 और अन्य दलों को 5 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी.
एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में एलडीएफ की सत्ता बरकरार रहेगी, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन पिछली बार के बराबर ही सीटें हासिल कर सकता है. वहीं बीजेपी को भी गिनी चुनी सीटों पर ही जीत मिलेगी.
19:29 May 02
पलक्कड़ सीट से हारे मेट्रोमैन ई. श्रीधरन
बीजेपी उम्मीदवार मेट्रोमैन ई. श्रीधरन पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं. पहले चरण में भाजपा उम्मीदवार 2000 से अधिक मतों से निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे थे लेकिन यूडीएफ के शफी परंबिल ने 3840 वोटों से जीत दर्ज की.
17:52 May 02
जीत के बाद विजयन बोले, केरल ने एलडीएफ के पक्ष में फैसला दिया
मुख्यमंत्री पी विजयन ने धर्मदाम विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है. विजयन ने कहा कि 'केरल ने एलडीएफ के पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन यह बहुत खुशी मनाने का समय नहीं है क्योंकि कोरोना का प्रसार जारी है. यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का समय है.' उन्होंने कहा कि 'मैं विनम्रतापूर्वक इस महान जीत जनता को समर्पित करता हूं.'
17:41 May 02
जनता एलडीएफ सरकार की जन-समर्थक नीतियों से खुश : बालाकृष्णन
सीपीआई-एम के कोडियरी बालाकृष्णन ने कहा, 'लोगों के जनादेश से साबित होता है कि वे LDF सरकार की जन-समर्थक नीतियों से खुश हैं. यह लोगों की जीत है. आधा दर्जन मंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने यहां चुनाव प्रचार किया, लेकिन वे एक सीट भी हार गए. यहां के लोगों ने सांप्रदायिक ताकतों को हराया है.'
17:26 May 02
केरल की स्वास्थ्य मंत्री शैलजा जीतीं
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने मातनूर निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, 'केरल में एलडीएफ को विधानसभा चुनावों में शानदार जीत मिली है, इसके लिए केरल के लोगों की शुक्रगुज़ार हूं.'
17:00 May 02
मुख्यमंत्री को जनता ने इतना बड़ा जनादेश क्यों दिया : रामचंद्रन
केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा, 'यह सरकार अपनी भ्रष्ट प्रथाओं के लिए जानी जाती है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री को इतना बड़ा जनादेश क्यों दिया गया. इसका ध्यानपूर्वक अध्ययन करने की आवश्यकता है.
16:53 May 02
जीत की ओर एलडीएफ, येचुरी ने जताया जनता का आभार
केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के जीत की ओर अग्रसर होने के बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को राज्य की जनता का आभार जताया. येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटना जारी रखेगी.
विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में माकपा की अगुवाई वाला एलडीएफ फिर से सरकार बनाने की स्थिति की तरफ बढ़ रहा है.
येचुरी ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'माकपा नीत एलडीएफ अपनी भूमिका निभाएगा और हम आशा करते हैं कि केरल के लोग हमेशा की तरह आगे भी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे.'
माकपा नेता ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरे देशों के लोगों को मिलकर इस महामारी के खिलाफ लड़ना होगा.
13:44 May 02
केरल विधानसभा चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी जीते
केरल में विजेता उम्मीदवार
अलप्पुझा- पीपी चितरंजन (सीपीएम)
इडुक्की - रोशी ऑगस्टाइन केसी (एम)
उडुमबनचोला- एमएम मणि - सीपीएम
पेरमब्रा-टीपी रामकृष्णन-सीपीएम
थिरुवमबडी- लिंटो जोसेफ- सीपीएम
देवीकुलम-ए राजा- सीपीएम
वादाकारा- केके रेमा आरएमपीआई
बलुस्सेरी केएम सचिनदेव - सीपीएम
इलाथुर -एक ससरीनद्रण- एनसीपी
मननथवदी- ओआर केलू- सीपीएम
इरीनजलाक्कुडा- आर बिंदु- सीपीएम
बेपोर- पा मोहम्मद रियाज -सीपीएम
करुनगप्पल्ली-सीआर महेश-आईएनसी
कोट्टारक्कारा -केएन बालागोपाल एलडीएफ सीपीएम
कोझीकोड साउथ - हम्मड देवरकोविल-आईएनएल
पठानापुरम - के बी गणेश कुमार केसी (बी)
पुनलुर- पीएस सुपल ( सीपीआई)
कोची केजे मैक्सी (सीपीएम)
08:20 May 02
केरल विधानसभा चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी जीते
एलडीएफ : 39 सीटाें पर जीत दर्ज
यूडीएफ : 8 सीट पर जीत दर्ज
कुल सीटें 140 -
- एलडीएफ : 78
- यूडीएफ : 38
- एनडीए : 1
- अन्य : 0
केरल में शुरुआती रुझानों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा गठबंधन (एलडीएफ) को राज्य की 140 में से 78 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) 38 सीटों पर आगे है.
शुरुआती रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 1 सीटों पर आगे है. पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे केरल में भाजपा को सिर्फ नेमोन में ही जीत मिली थी.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्रन कोन्नी और मंजेश्वरम से पीछे चल रहे हैं. उन्होंने दोनों सही सीटों से चुनाव लड़ा था.
08:02 May 02
केरल विधानसभा चुनाव : मतगणना शुरू हाे चुकी है.
केरल विधानसभा चुनाव : केरल में एलडीएफ 8 सीटों पर आगे
यूडीएफ 4 सीटों पर आगे
एनडीए 1 सीट पर आगे
06:25 May 02
केरल विधानसभा चुनाव
तिरुवनन्तपुरम : केरल विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घाेषित किए जाएंगे. केरल में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई थी. 140 सीटों वाली केरल विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 71 है. यानि केरल की सत्ता पर काबिज होने के लिए 71 सीटों का जादुई आंकड़े तक पहुंचना होगा.
केरल में सीपीएम के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के बीच सीधी टक्कर है.
पी. विजयन ने एक बार फिर जीत का दावा किया है तो कांग्रेस ने सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है. वहीं इस बार बीजेपी ने मेट्रो मैन को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव में उतारकर बड़ा दांव भी खेला है.
केरल में फिलहाल एलडीएफ की सरकार है. 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में सीपीआई(एम) को 58, कांग्रेस को 22, सीपीआई को 19, आईयूएमएल को 18, जेडी(एस) को 3, केईसी(एम) को 15, एनसीपी को 2, बीजेपी को 1 और अन्य दलों को 5 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी.
एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में एलडीएफ की सत्ता बरकरार रहेगी, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन पिछली बार के बराबर ही सीटें हासिल कर सकता है. वहीं बीजेपी को भी गिनी चुनी सीटों पर ही जीत मिलेगी.