ETV Bharat / bharat

15 साल की लड़की के यौन शोषण के जुर्म में 90 साल के वृद्ध को जेल - केरल न्यूज़

नाबालिग लड़की के यौन शोषण के अपराध में 90 वर्षीय व्यक्ति को तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई है. ये मामला केरल के पालाक्काड जिले की है. केरल के एक अदालत ने ये फैसला सुनाया है.

Kerala minor girl sexual abuse case
Kerala minor girl sexual abuse case
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 12:01 PM IST

पालाक्काड : केरल की एक अदालत ने पालाक्काड जिले के करीम्बा गांव में एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण (sexual abuse of minor girl) के जुर्म में 90 वर्षीय व्यक्ति को तीन साल की जेल की सजा सुनाई है. त्वरित अदालत के विशेष न्यायाधीश सतीश कुमार ने 2020 में पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की का यौन शोषण (15 yrs girl sexually abused) करने के जुर्म में दोषी पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

विशेष लोक अभियोजक निशा विजयकुमार ने बताया कि बुजुर्ग को बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून की धारा 7 के तहत यौन शोषण का दोषी ठहराया गया. पोक्सो (POCSO) कानून की धारा 7 के तहत न्यूनतम तीन साल तथा अधिकतम पांच साल की सजा का प्रावधान है. विजयकुमार ने बताया कि अदालत ने नौ गवाहों के बयान दर्ज करने तथा अभियोजन द्वारा दाखिल कई दस्तावेजों पर गौर करने के बाद आरोपी को दोषी ठहराया.

पालाक्काड : केरल की एक अदालत ने पालाक्काड जिले के करीम्बा गांव में एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण (sexual abuse of minor girl) के जुर्म में 90 वर्षीय व्यक्ति को तीन साल की जेल की सजा सुनाई है. त्वरित अदालत के विशेष न्यायाधीश सतीश कुमार ने 2020 में पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की का यौन शोषण (15 yrs girl sexually abused) करने के जुर्म में दोषी पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

विशेष लोक अभियोजक निशा विजयकुमार ने बताया कि बुजुर्ग को बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून की धारा 7 के तहत यौन शोषण का दोषी ठहराया गया. पोक्सो (POCSO) कानून की धारा 7 के तहत न्यूनतम तीन साल तथा अधिकतम पांच साल की सजा का प्रावधान है. विजयकुमार ने बताया कि अदालत ने नौ गवाहों के बयान दर्ज करने तथा अभियोजन द्वारा दाखिल कई दस्तावेजों पर गौर करने के बाद आरोपी को दोषी ठहराया.

Last Updated : Sep 1, 2022, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.