ETV Bharat / bharat

दिल्ली में निर्माण कार्यों से प्रतिबंध हटाया, अभी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) के चलते कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी (construction activities) पर लगा प्रतिबंध सोमवार को हटा दिया गया. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी. बता दें कि बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटीज पर 21 नवंबर तक पाबंदी लगा दी गई थी.

निर्माण
निर्माण
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Pollution in Delhi) के चलते कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल गतिविधियों (construction activities) पर लगाई गई रोक को हटा लिया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार की अलग-अलग टीमें अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वालों पर नजर रख रही हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रदूषण को लेकर अगली बैठक अब 24 नवंबर को होगी.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो कदम उठाए गए हैं और हवा में जो बदलाव हुआ है, उससे प्रदूषण के स्तर (Pollution Level In Delhi) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रविवार के मुकाबले आज अच्छी खासी गिरावट प्रदूषण के स्तर में देखी जा सकती है. दिल्ली के अंदर कई इलाकों में सुबह 10:00 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 300 से नीचे बना हुआ था. लिहाजा, दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन (construction and demolition) बैन को हटाया जाता है. हालांकि, दिल्ली सरकार की तरफ से मॉनिटरिंग लगातार जारी रहेगी. लोग 14 सूत्री गाइडलाइन का पालन ध्यान पूर्वक करें.

उन्हाेंने कहा कि दिल्ली में 585 मॉनिटरिंग टीम (monitoring team) गठित की हुई है. लापरवाही पाए जाने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. पेनल्टी के साथ काम भी बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) 26 तक जारी रहेगा. वहीं, ट्रकों की एंट्री 26 तक बंद रहेगी. CNG ट्रक को छूट देने पर विचार चल रहा है.

राय ने यह भी कहा कि स्कूल-कॉलेज, इंस्टीट्यूट फिलहाल बन्द रहेंगे. इस संबंध में 24 तारीख को बैठक के बाद आगे के फैसले लिए जाएंगे. वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी कैपिसिटी बढ़ाई गई है. बसों की संख्या बढ़ाई गई है. 1000 पर्यावरण बस सेवा (eco bus service) नाम से बस सड़कों पर चलना शुरू हो गई है.

पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण के कारण अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Pollution in Delhi) के चलते कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल गतिविधियों (construction activities) पर लगाई गई रोक को हटा लिया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार की अलग-अलग टीमें अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वालों पर नजर रख रही हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रदूषण को लेकर अगली बैठक अब 24 नवंबर को होगी.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो कदम उठाए गए हैं और हवा में जो बदलाव हुआ है, उससे प्रदूषण के स्तर (Pollution Level In Delhi) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रविवार के मुकाबले आज अच्छी खासी गिरावट प्रदूषण के स्तर में देखी जा सकती है. दिल्ली के अंदर कई इलाकों में सुबह 10:00 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 300 से नीचे बना हुआ था. लिहाजा, दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन (construction and demolition) बैन को हटाया जाता है. हालांकि, दिल्ली सरकार की तरफ से मॉनिटरिंग लगातार जारी रहेगी. लोग 14 सूत्री गाइडलाइन का पालन ध्यान पूर्वक करें.

उन्हाेंने कहा कि दिल्ली में 585 मॉनिटरिंग टीम (monitoring team) गठित की हुई है. लापरवाही पाए जाने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. पेनल्टी के साथ काम भी बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) 26 तक जारी रहेगा. वहीं, ट्रकों की एंट्री 26 तक बंद रहेगी. CNG ट्रक को छूट देने पर विचार चल रहा है.

राय ने यह भी कहा कि स्कूल-कॉलेज, इंस्टीट्यूट फिलहाल बन्द रहेंगे. इस संबंध में 24 तारीख को बैठक के बाद आगे के फैसले लिए जाएंगे. वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी कैपिसिटी बढ़ाई गई है. बसों की संख्या बढ़ाई गई है. 1000 पर्यावरण बस सेवा (eco bus service) नाम से बस सड़कों पर चलना शुरू हो गई है.

पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण के कारण अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.