ETV Bharat / bharat

दिल्लीवालों से केजरीवाल की अपील- न जलाएं पटाखे, होगा मंगल ही मंगल - Dont burn fireworks

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्लीवालों से दिवाली पर पटाखा नहीं जलाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 नवम्बर को शाम 7:39 से हम दिल्ली के सभी 2 करोड़ लोग साथ मिलकर लक्ष्मी पूजन करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी मंत्रियों के साथ उस समय लक्ष्मी पूजन करूंगा.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्लीवालों से दिवाली पर पटाखा नहीं जलाने की अपील की है और कहा है कि इसबार सभी दिल्लीवाले एकसाथ लक्ष्मी पूजन कर दिवाली मनाएंगे.

उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में कोरोना और प्रदूषण दोनों की खतरनाक स्थिति बनी हुई है. ऐसे में दिल्लीवालों के सामने दुविधा है कि इसबार दिवाली कैसे मनाएं. कोरोना के कारण पिछले साल की तरह इस बार लेजर शो भी आयोजित नहीं हो सकता है. केजरीवाल ने सभी से साथ में लक्ष्मी पूजन कर दिवाली मनाने की अपील की है.

दिल्लीवालों से केजरीवाल की अपील.

'मौजूद रहेंगे सभी मंत्री'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 नवम्बर को शाम 7:39 से हम दिल्ली के सभी 2 करोड़ लोग साथ मिलकर लक्ष्मी पूजन करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी मंत्रियों के साथ उस समय लक्ष्मी पूजन करूंगा. उसका कुछ टीवी चैनल सीधा प्रसारण करेंगे. दिल्लीवालों से मुख्यमंत्री ने अपील की कि आप भी उस समय अपने परिवार के साथ टीवी के सामने बैठें और पंडित जी के साथ मंत्रोच्चारण करें.

'होगा मंगल ही मंगल'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साथ जब 2 करोड़ दिल्लीवाले साथ में लक्ष्मी पूजन करेंगे, साथ में दिवाली मनाएंगे, भगवान श्री राम के 14 साल का वनवास खत्म होने की खुशी मनाएंगे, तब अलग ही माहौल होगा. तब मंगल ही मंगल होगा. मुख्यमंत्री ने इससे पहले, दिल्लीवालों से अपील की कि किसी भी कीमत पर पटाखे न जलाएं. उन्होंने कहा कि इसबार हम दिल्ली के लिए साथ में पूजा कर दिवाली मनाएंगे.

'पराली की समस्या का अंतिम साल'

प्रदूषण और कोरोना की गम्भीर स्थिति का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवाले इससे निबटने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदूषण में पराली की भूमिका का जिक्र किया और कहा कि पूसा इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया केमिकल इसका सबसे बड़ा समाधान है. उन्होंने कहा कि यह अंतिम साल होगा, जब हम धुएं से परेशान हैं, अगले साल से यह समस्या नहीं रहनी चाहिए.

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्लीवालों से दिवाली पर पटाखा नहीं जलाने की अपील की है और कहा है कि इसबार सभी दिल्लीवाले एकसाथ लक्ष्मी पूजन कर दिवाली मनाएंगे.

उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में कोरोना और प्रदूषण दोनों की खतरनाक स्थिति बनी हुई है. ऐसे में दिल्लीवालों के सामने दुविधा है कि इसबार दिवाली कैसे मनाएं. कोरोना के कारण पिछले साल की तरह इस बार लेजर शो भी आयोजित नहीं हो सकता है. केजरीवाल ने सभी से साथ में लक्ष्मी पूजन कर दिवाली मनाने की अपील की है.

दिल्लीवालों से केजरीवाल की अपील.

'मौजूद रहेंगे सभी मंत्री'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 नवम्बर को शाम 7:39 से हम दिल्ली के सभी 2 करोड़ लोग साथ मिलकर लक्ष्मी पूजन करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी मंत्रियों के साथ उस समय लक्ष्मी पूजन करूंगा. उसका कुछ टीवी चैनल सीधा प्रसारण करेंगे. दिल्लीवालों से मुख्यमंत्री ने अपील की कि आप भी उस समय अपने परिवार के साथ टीवी के सामने बैठें और पंडित जी के साथ मंत्रोच्चारण करें.

'होगा मंगल ही मंगल'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साथ जब 2 करोड़ दिल्लीवाले साथ में लक्ष्मी पूजन करेंगे, साथ में दिवाली मनाएंगे, भगवान श्री राम के 14 साल का वनवास खत्म होने की खुशी मनाएंगे, तब अलग ही माहौल होगा. तब मंगल ही मंगल होगा. मुख्यमंत्री ने इससे पहले, दिल्लीवालों से अपील की कि किसी भी कीमत पर पटाखे न जलाएं. उन्होंने कहा कि इसबार हम दिल्ली के लिए साथ में पूजा कर दिवाली मनाएंगे.

'पराली की समस्या का अंतिम साल'

प्रदूषण और कोरोना की गम्भीर स्थिति का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवाले इससे निबटने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदूषण में पराली की भूमिका का जिक्र किया और कहा कि पूसा इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया केमिकल इसका सबसे बड़ा समाधान है. उन्होंने कहा कि यह अंतिम साल होगा, जब हम धुएं से परेशान हैं, अगले साल से यह समस्या नहीं रहनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.