ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में कमरों के मनमाने रेट लिए जाने का आरोप, तीर्थ पुरोहित बोले-अफवाह फैलाकर धाम को किया जा रहा बदनाम - बाबा केदारनाथ धाम

बाबा केदारनाथ धाम में कमरों के मनमाने रेट लिए जाने के आरोप का तीर्थपुरोहित समाज और व्यापार सभा ने खंडन किया है. साथ ही कहा कि सोची समझी साजिश के तहत केदारनाथ को बदनाम किया जा रहा है. यदि किसी श्रद्धालु को परेशानी होती है तो वे केदारसभा के अध्यक्ष से संपर्क कर समस्या से अवगत करा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 2:28 PM IST

तीर्थ पुरोहितों ने आरोपों का किया खंडन

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी और ठंड में जहां तीर्थयात्रियों को लंबी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन का इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं कुछ यात्रियों का आरोप है कि स्थानीय व्यापारी उन्हें महंगे दामों पर कमरे दे रहे हैं. इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद केदारसभा की ओर से कहा गया है कि सोची समझी साजिश के तहत केदारनाथ को बदनाम किया जा रहा है. किसी भी यात्री को परेशानी होती है तो वो सीधे केदारसभा के अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं.

प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल: केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थयात्रियों में प्रशासन की व्यवस्थाओं से खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. कुछ तीर्थयात्रियों का कहना है कि एक कमरे के लिए उनसे 10 से 15 हजार रुपए लिए जा रहे हैं, जबकि उन्हें बाबा केदार के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में वो मायूस होकर लौट रहे हैं. तीर्थयात्रियों का कहना है कि भारी बर्फबारी और बारिश के बीच वो बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतार लगाकर लाइन में लगे हैं, जब वो रात काटने के लिए कमरे की खोज कर रहे हैं तो उन्हें एक कमरे का दाम 15 हजार तक लिया जा रहा है. श्रद्धालुओं का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इन पोस्ट पर कमेंट्स करके खरी-खोटी सुना रहे हैं.
पढ़ें-बदरी-केदार में डिजिटल दान की खबरों का BKTC ने किया खंडन, दर्ज करवाई शिकायत

आरोपों का तीर्थपुरोहित समाज और व्यापार सभा ने किया खंडन: वहीं, केदारनाथ में स्टे के नाम पर 15 हजार रुपये लिए जाने के आरोपों को केदारसभा, तीर्थपुरोहित समाज और व्यापार सभा ने निराधार बताया है. केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी व मीडिया प्रभारी प्रवीन सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ में प्रति व्यक्ति स्टे का एक हजार से दो हजार रुपये लिए जाते हैं. जीएमवीएन के भी यही रेट हैं. जो यात्री 15 हजार रुपये लेने का आरोप लगा रहे हैं, वो ग्रुप में आए थे और उनसे प्रति व्यक्ति एक हजार से 1500 रुपये लिए गए. केदारनाथ में विषम परिस्थितियों में लोग रहते हैं, यहां सामान पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि साजिशन केदारनाथ को बदनाम किया जा रहा है. केदारसभा की ओर से कहा गया है कि अगर किसी भी यात्री को कोई भी परेशानी हो तो वो सीधे उनको कॉल कर सकते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड: श्रीनगर पुलिस ने मौसम की बेरुखी के कारण चारधाम यात्रियों को रोका, अनाउंसमेंट कर की अपील

मौसम डाल रहा यात्रा में खलल: गौर हो कि केदारनाथ धाम में यात्रियों को मौसम की बेरुखी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ में लगातार बर्फबारी के साथ ही धाम के पड़ावों में बारिश जारी है. बर्फबारी के बीच श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से मौसम को देखते हुए भले ही तीर्थयात्रियों को मौसम साफ होने के बाद यात्रा करने को कहा जा रहा है, लेकिन जिन तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और जो यात्रा पड़ावों के गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि, फाटा, सीतापुर व सोनप्रयाग में ठहरे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित तौर पर धाम तक पहुंचाया जा रहा है. जो तीर्थयात्री रुद्रप्रयाग मुख्यालय पहुंच रहे हैं, उन्हें रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में रोककर होटलों में ठहराया जा रहा है, जिससे वो मौसम साफ होने के बाद यात्रा कर सकें.

जिला पर्यटन अधिकारी ने क्या कहा: उधर, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे का कहना है कि केदारनाथ धाम में 70 प्रतिशत व्यवस्थाओं को पूरा किया गया है, जबकि 30 प्रतिशत व्यवस्थाएं बर्फबारी और बारिश होने के कारण नहीं हो पाई थीं. अभी भी धाम में बर्फबारी हो रही है, जिससे कार्य करने में परेशानियां हो रही हैं. जल्द ही सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे.

तीर्थ पुरोहितों ने आरोपों का किया खंडन

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी और ठंड में जहां तीर्थयात्रियों को लंबी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन का इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं कुछ यात्रियों का आरोप है कि स्थानीय व्यापारी उन्हें महंगे दामों पर कमरे दे रहे हैं. इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद केदारसभा की ओर से कहा गया है कि सोची समझी साजिश के तहत केदारनाथ को बदनाम किया जा रहा है. किसी भी यात्री को परेशानी होती है तो वो सीधे केदारसभा के अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं.

प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल: केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थयात्रियों में प्रशासन की व्यवस्थाओं से खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. कुछ तीर्थयात्रियों का कहना है कि एक कमरे के लिए उनसे 10 से 15 हजार रुपए लिए जा रहे हैं, जबकि उन्हें बाबा केदार के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में वो मायूस होकर लौट रहे हैं. तीर्थयात्रियों का कहना है कि भारी बर्फबारी और बारिश के बीच वो बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतार लगाकर लाइन में लगे हैं, जब वो रात काटने के लिए कमरे की खोज कर रहे हैं तो उन्हें एक कमरे का दाम 15 हजार तक लिया जा रहा है. श्रद्धालुओं का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इन पोस्ट पर कमेंट्स करके खरी-खोटी सुना रहे हैं.
पढ़ें-बदरी-केदार में डिजिटल दान की खबरों का BKTC ने किया खंडन, दर्ज करवाई शिकायत

आरोपों का तीर्थपुरोहित समाज और व्यापार सभा ने किया खंडन: वहीं, केदारनाथ में स्टे के नाम पर 15 हजार रुपये लिए जाने के आरोपों को केदारसभा, तीर्थपुरोहित समाज और व्यापार सभा ने निराधार बताया है. केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी व मीडिया प्रभारी प्रवीन सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ में प्रति व्यक्ति स्टे का एक हजार से दो हजार रुपये लिए जाते हैं. जीएमवीएन के भी यही रेट हैं. जो यात्री 15 हजार रुपये लेने का आरोप लगा रहे हैं, वो ग्रुप में आए थे और उनसे प्रति व्यक्ति एक हजार से 1500 रुपये लिए गए. केदारनाथ में विषम परिस्थितियों में लोग रहते हैं, यहां सामान पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि साजिशन केदारनाथ को बदनाम किया जा रहा है. केदारसभा की ओर से कहा गया है कि अगर किसी भी यात्री को कोई भी परेशानी हो तो वो सीधे उनको कॉल कर सकते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड: श्रीनगर पुलिस ने मौसम की बेरुखी के कारण चारधाम यात्रियों को रोका, अनाउंसमेंट कर की अपील

मौसम डाल रहा यात्रा में खलल: गौर हो कि केदारनाथ धाम में यात्रियों को मौसम की बेरुखी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ में लगातार बर्फबारी के साथ ही धाम के पड़ावों में बारिश जारी है. बर्फबारी के बीच श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से मौसम को देखते हुए भले ही तीर्थयात्रियों को मौसम साफ होने के बाद यात्रा करने को कहा जा रहा है, लेकिन जिन तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और जो यात्रा पड़ावों के गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि, फाटा, सीतापुर व सोनप्रयाग में ठहरे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित तौर पर धाम तक पहुंचाया जा रहा है. जो तीर्थयात्री रुद्रप्रयाग मुख्यालय पहुंच रहे हैं, उन्हें रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में रोककर होटलों में ठहराया जा रहा है, जिससे वो मौसम साफ होने के बाद यात्रा कर सकें.

जिला पर्यटन अधिकारी ने क्या कहा: उधर, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे का कहना है कि केदारनाथ धाम में 70 प्रतिशत व्यवस्थाओं को पूरा किया गया है, जबकि 30 प्रतिशत व्यवस्थाएं बर्फबारी और बारिश होने के कारण नहीं हो पाई थीं. अभी भी धाम में बर्फबारी हो रही है, जिससे कार्य करने में परेशानियां हो रही हैं. जल्द ही सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.