ETV Bharat / bharat

असम में मुठभेड़ में मारा गया केडीएलएफ का सरगना जैक्शन रोंगहांग

असम में उग्रवादी संगठन कार्बी डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (केडीएलएफ) का स्वयंभू अध्यक्ष जैक्सन रोंगहांग को प्रदेश के कार्बी आंगलांग जिले में एक मुठभेड़ में मारा गिराया गया.

encounter
मुठभेड़
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:48 PM IST

दीफू : असम में इस साल की शुरूआत में गठित उग्रवादी संगठन कार्बी डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (केडीएलएफ) का स्वयंभू अध्यक्ष जैक्सन रोंगहांग प्रदेश के कार्बी आंगलांग जिले में शुक्रवार को एक मुठभेड़ में मारा गया (KDLF leader Jackson Ronghang killed in encounter in Assam). एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि रोंगहांग हाल ही में तीन निर्माण श्रमिकों के अपहरण में शामिल था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल ने कहा कि अमरज्योति तेरांग नामक एक व्यक्ति को हाल ही में अपहरण के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. इस महीने की दस तारीख को एक निर्माणाधीन पुल के मौके से तीन श्रमिकों का अपहरण कर लिया गया था, यह गिरफ्तारी इसी सिलसिले में हुयी थी.

अधिकारी ने बताया कि उससे पूछताछ के बाद अपहरण में तीन लोगों के शामिल होने का पता चला और उनकी पहचान की गयी. उन्होंने बताया कि इसके बाद एक बंधक को मुक्त करा लिया गया जबकि दो श्रमिकों का अब तक पता नहीं चला है.

पढ़ें :- AFSPA निरस्त करने की मांग पर पूर्व बीएसएफ डीजीपी बोले- काननू की समीक्षा की जरूरत

सोनोवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोंगहांग गांव के निकट जंगल में है इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान पुलिस और उग्रवादियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गयी और इस दौरान रोंगहांग को गोली लग गयी और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने बताया कि एक पिस्तौल, कारतूस एवं कुछ दस्तावेज मृत उग्रवादी के पास से बरामद किये गये हैं.

(पीटीआई-भाषा)

दीफू : असम में इस साल की शुरूआत में गठित उग्रवादी संगठन कार्बी डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (केडीएलएफ) का स्वयंभू अध्यक्ष जैक्सन रोंगहांग प्रदेश के कार्बी आंगलांग जिले में शुक्रवार को एक मुठभेड़ में मारा गया (KDLF leader Jackson Ronghang killed in encounter in Assam). एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि रोंगहांग हाल ही में तीन निर्माण श्रमिकों के अपहरण में शामिल था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल ने कहा कि अमरज्योति तेरांग नामक एक व्यक्ति को हाल ही में अपहरण के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. इस महीने की दस तारीख को एक निर्माणाधीन पुल के मौके से तीन श्रमिकों का अपहरण कर लिया गया था, यह गिरफ्तारी इसी सिलसिले में हुयी थी.

अधिकारी ने बताया कि उससे पूछताछ के बाद अपहरण में तीन लोगों के शामिल होने का पता चला और उनकी पहचान की गयी. उन्होंने बताया कि इसके बाद एक बंधक को मुक्त करा लिया गया जबकि दो श्रमिकों का अब तक पता नहीं चला है.

पढ़ें :- AFSPA निरस्त करने की मांग पर पूर्व बीएसएफ डीजीपी बोले- काननू की समीक्षा की जरूरत

सोनोवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोंगहांग गांव के निकट जंगल में है इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान पुलिस और उग्रवादियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गयी और इस दौरान रोंगहांग को गोली लग गयी और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने बताया कि एक पिस्तौल, कारतूस एवं कुछ दस्तावेज मृत उग्रवादी के पास से बरामद किये गये हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.