ETV Bharat / bharat

'BJP वाले हमारे मित्र हैं, कोई दुश्मनी थोड़े ही है?, राम मंदिर के लिए बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे' : KC त्यागी

राजनीति में एक-एक शब्द के मायने निकाले जाते हैं. ऐसे में जिस तरह से केसी त्यागी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के साथ पार्टी के संबंध पर चर्चा की. उससे नई कहानी के शुरुआत दिखाई पड़ने लगी है. पढ़ें पूरी खबर.

KC Tyagi Etv Bharat
KC Tyagi Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 6:47 PM IST

केसी त्यागी का बयान.

दिल्ली/पटना : कहते है राजनीति में ना कोई हमेशा के लिए दोस्त होता है और ना ही दुश्मन. इस कथन को एक बार फिर से जेडीयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी की बातों ने साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले हमारे दोस्त हैं.

बीजेपी जेडीयू की दोस्ती है बरकरार! : दरअसल, दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म हो गई. इसके बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केसी त्यागी ने बीजेपी से दोस्ती की बात कही. उन्होंने कहा कि, ''बीजेपी के लोग हमारे मित्र हैं. राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता. असहमति होती है. विचारों की भिन्नता होती है. मनभेद क्यों हो? कोई दुश्मनी थोड़े ही है?''

राम मंदिर पर BJP के साथ JDU : यही नहीं जिस राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर राजनीति हो रही है. उसपर भी जेडीयू ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. कभी एनडीए में शामिल पार्टी के नेता का साफ साफ कहना है कि अगर न्योता मिलता है तो नि:संकोच उसमें शामिल होंगे.

''राम मंदिर के लिए अभी न्योता नहीं मिला है. अगर मिलता है तो हमारी पार्टी उसमें नि:संकोच शामिल होंगी. ये पार्टी का ना एजेंडा होकर ये सनातनी एजेंडा है. इसमें बगैर भेदभाव के सबको बुलाना चाहिए.''- केसी त्यागी, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

NDA से JDU की बढ़ने लगी नजदीकियां? कुल मिलाकर कहें तो धीरे-धीरे ही सही एनडीए से जेडीयू की नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है. हालांकि नेता इंडा गठबंधन में साथ रहने और सीट शेयरिंग की बात भी कर रहे हैं. पर कहते हैं राजनीति में एक-एक शब्द का मायने होता है. जिस प्रकार से केसी त्यागी जैसे प्रखर नेता ने बात रखी है उससे तो साफ पता चलता है कि अंदरखाने खिचड़ी पकने लगी है. हालांकि आगे क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें :-

जेडीयू की दो दिवसीय बैठक खत्म, नीतीश बने सर्वसम्मति से अध्यक्ष, 4 प्रस्ताव पर मुहर

तेजस्वी ने नीतीश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, बीजेपी के आरोपों को बताया काल्पनिक

'देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो', दिल्ली में जदयू कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे

केसी त्यागी का बयान.

दिल्ली/पटना : कहते है राजनीति में ना कोई हमेशा के लिए दोस्त होता है और ना ही दुश्मन. इस कथन को एक बार फिर से जेडीयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी की बातों ने साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले हमारे दोस्त हैं.

बीजेपी जेडीयू की दोस्ती है बरकरार! : दरअसल, दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म हो गई. इसके बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केसी त्यागी ने बीजेपी से दोस्ती की बात कही. उन्होंने कहा कि, ''बीजेपी के लोग हमारे मित्र हैं. राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता. असहमति होती है. विचारों की भिन्नता होती है. मनभेद क्यों हो? कोई दुश्मनी थोड़े ही है?''

राम मंदिर पर BJP के साथ JDU : यही नहीं जिस राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर राजनीति हो रही है. उसपर भी जेडीयू ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. कभी एनडीए में शामिल पार्टी के नेता का साफ साफ कहना है कि अगर न्योता मिलता है तो नि:संकोच उसमें शामिल होंगे.

''राम मंदिर के लिए अभी न्योता नहीं मिला है. अगर मिलता है तो हमारी पार्टी उसमें नि:संकोच शामिल होंगी. ये पार्टी का ना एजेंडा होकर ये सनातनी एजेंडा है. इसमें बगैर भेदभाव के सबको बुलाना चाहिए.''- केसी त्यागी, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

NDA से JDU की बढ़ने लगी नजदीकियां? कुल मिलाकर कहें तो धीरे-धीरे ही सही एनडीए से जेडीयू की नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है. हालांकि नेता इंडा गठबंधन में साथ रहने और सीट शेयरिंग की बात भी कर रहे हैं. पर कहते हैं राजनीति में एक-एक शब्द का मायने होता है. जिस प्रकार से केसी त्यागी जैसे प्रखर नेता ने बात रखी है उससे तो साफ पता चलता है कि अंदरखाने खिचड़ी पकने लगी है. हालांकि आगे क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें :-

जेडीयू की दो दिवसीय बैठक खत्म, नीतीश बने सर्वसम्मति से अध्यक्ष, 4 प्रस्ताव पर मुहर

तेजस्वी ने नीतीश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, बीजेपी के आरोपों को बताया काल्पनिक

'देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो', दिल्ली में जदयू कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.