ETV Bharat / bharat

MLA Mohammad Akbar Perform Rudrabhishek: भोरमदेव मंदिर में कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

MLA Mohammad Akbar performed Rudrabhishek कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर ने सावन के आखिरी सोमवार को भोरमदेव मंदिर में भगवान शिव का रुद्रभिषेक किया. शिवजी की पूजा-अर्चना के बाद विधायक अकबर ने कवर्धा में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. last monday of sawan

last monday of sawan
भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते मोहम्मद अकबर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 8:54 PM IST

विधायक मोहम्मद अकबर ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

कवर्धा: कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर सावन के अंतिम सोमवार को कवर्धा के भोरमदेव मंदिर पहुंचे. यहां कवर्धा विधायक ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. फिर शिवजी का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान विधायक मोहम्मद अकबर ने प्रदेश के खुशहाली की कामना की. शिवजी का अभिषेक करने के बाद विधायक ने कवर्धा जनपद पंचायत कार्यालय में सीआरसी मद से 85.50 लाख रुपए की लागत से 41 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. साथ ही 1 करोड़ 71 लाख की लागत से कवर्धा जनपद क्षेत्र के 42 ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया.

मवेशियों के इलाज के लिए वाहन दिया: कवर्धा में विकास कार्यों के लोकार्पण के बाद बाद छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री भारत माता चौक पहुंचे. यहां सड़क दुर्घटना में घायल मवेशियों के इलाज के लिए मवेशी अस्पताल ले जाने के लिए एक वाहन की चाभी हनुमान गौसेवा संस्थान को सौंपा. विधायक ने इस वाहन को चलाकर ट्रायल भी किया.

Sawan Last Monday: सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महामाया मंदिर में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक
Sawan 2023 : सावन के सोमवार की करिए तैयारी, पापों के प्रायश्चित का मिलता है मौका
सावन अधिक मास पूर्णिमा पर बने हैं दो खास योग, जानिए इस पूर्णिमा का मुहूर्त-महत्व और पूजा विधि

बीजेपी की बात वो ही तय करेंगे-अकबर: इस दौरान मंत्री अकबर से मीडिया ने सवाल किया कि कवर्धा सीट से पूर्व सीएम रमन सिंह के चुनाव लड़ने की बीजेपी कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं. इस पर मंत्री अकबर ने कहा कि "ये बीजेपी की बात है वो ही तय करेंगे."

भोरमदेव मंदिर में अकबर ने किया रुद्राभिषेक: ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध है. ये मंदिर ऐतिहासिक होने के साथ-साथ चमत्कारिक भी है. इसी मंदिर में कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने शिवजी का रुद्राभिषेक किया. मोहम्मद अकबर ने भगवान शिव से प्रदेश की खुशहाली की कामना की है.

विधायक मोहम्मद अकबर ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

कवर्धा: कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर सावन के अंतिम सोमवार को कवर्धा के भोरमदेव मंदिर पहुंचे. यहां कवर्धा विधायक ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. फिर शिवजी का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान विधायक मोहम्मद अकबर ने प्रदेश के खुशहाली की कामना की. शिवजी का अभिषेक करने के बाद विधायक ने कवर्धा जनपद पंचायत कार्यालय में सीआरसी मद से 85.50 लाख रुपए की लागत से 41 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. साथ ही 1 करोड़ 71 लाख की लागत से कवर्धा जनपद क्षेत्र के 42 ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया.

मवेशियों के इलाज के लिए वाहन दिया: कवर्धा में विकास कार्यों के लोकार्पण के बाद बाद छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री भारत माता चौक पहुंचे. यहां सड़क दुर्घटना में घायल मवेशियों के इलाज के लिए मवेशी अस्पताल ले जाने के लिए एक वाहन की चाभी हनुमान गौसेवा संस्थान को सौंपा. विधायक ने इस वाहन को चलाकर ट्रायल भी किया.

Sawan Last Monday: सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महामाया मंदिर में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक
Sawan 2023 : सावन के सोमवार की करिए तैयारी, पापों के प्रायश्चित का मिलता है मौका
सावन अधिक मास पूर्णिमा पर बने हैं दो खास योग, जानिए इस पूर्णिमा का मुहूर्त-महत्व और पूजा विधि

बीजेपी की बात वो ही तय करेंगे-अकबर: इस दौरान मंत्री अकबर से मीडिया ने सवाल किया कि कवर्धा सीट से पूर्व सीएम रमन सिंह के चुनाव लड़ने की बीजेपी कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं. इस पर मंत्री अकबर ने कहा कि "ये बीजेपी की बात है वो ही तय करेंगे."

भोरमदेव मंदिर में अकबर ने किया रुद्राभिषेक: ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध है. ये मंदिर ऐतिहासिक होने के साथ-साथ चमत्कारिक भी है. इसी मंदिर में कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने शिवजी का रुद्राभिषेक किया. मोहम्मद अकबर ने भगवान शिव से प्रदेश की खुशहाली की कामना की है.

Last Updated : Aug 28, 2023, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.