ETV Bharat / bharat

ऑनर किलिंग : मोबाइल पर प्रेमी से बात करने पर परिजनों ने किशोरी को कुल्हाड़ी से काट डाला - प्रेमी से बात करने पर किशोरी को कुल्हाड़ी से काटा

कौशांबी में प्रेमी से बात करने पर एक किशोरी को उसके परिजनों ने कुल्हाड़ी से काट (Kaushambi Honor Killing) डाला. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 3:20 PM IST

कौशांबी में किशोरी की हत्या कर दी गई.

कौशांबी : जिले के सराय अकिल इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. मोबाइल पर प्रेमी से बात करने पर किशोरी को उसके परिजनोंं ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डीएम, एसपी समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पिता और दो भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

गांव के युवक से चल रहा था अफेयर : सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक से चल रहा था. दोनों अक्सर मिलते थे. इसके अलावा मोबाइल पर भी बात किया करते थे. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी का प्रेमी दूसरी बिरादरी का था. दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों पर पाबंदी लगा दी. इसके बावजूद किशोरी चोरी-छिपे प्रेमी से बात किया करती थी.

डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे.
डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार : शनिवार को भी किशोरी अपने प्रेमी से बात कर रही थी. इस दौरान उसके माता-पिता ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इसे लेकर घर में झगड़ा भी हुआ. इसके बाद किशोरी के पिता और दो भाइयों ने मिलकर किशोरी को कुल्हाड़ी से काट डाला. मौके पर ही किशोरी की मौत हो गई. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव फोर्स के साथ गांव पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. सरायअकिल एसओ को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पिता पिता मनराखन और किशोरी के दो भाइयों घनश्याम और राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों ने किशोरी की हत्या का जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : रेप के बाद गला घोंटकर किशोरी की हत्या, परिवार को भी पीटा, आरोपी ने अश्लील वीडियो भी की वायरल

कौशांबी में जहरीली टॉफी खाने से तीसरी बच्ची की भी मौत

कौशांबी में किशोरी की हत्या कर दी गई.

कौशांबी : जिले के सराय अकिल इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. मोबाइल पर प्रेमी से बात करने पर किशोरी को उसके परिजनोंं ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डीएम, एसपी समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पिता और दो भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

गांव के युवक से चल रहा था अफेयर : सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक से चल रहा था. दोनों अक्सर मिलते थे. इसके अलावा मोबाइल पर भी बात किया करते थे. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी का प्रेमी दूसरी बिरादरी का था. दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों पर पाबंदी लगा दी. इसके बावजूद किशोरी चोरी-छिपे प्रेमी से बात किया करती थी.

डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे.
डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार : शनिवार को भी किशोरी अपने प्रेमी से बात कर रही थी. इस दौरान उसके माता-पिता ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इसे लेकर घर में झगड़ा भी हुआ. इसके बाद किशोरी के पिता और दो भाइयों ने मिलकर किशोरी को कुल्हाड़ी से काट डाला. मौके पर ही किशोरी की मौत हो गई. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव फोर्स के साथ गांव पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. सरायअकिल एसओ को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पिता पिता मनराखन और किशोरी के दो भाइयों घनश्याम और राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों ने किशोरी की हत्या का जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : रेप के बाद गला घोंटकर किशोरी की हत्या, परिवार को भी पीटा, आरोपी ने अश्लील वीडियो भी की वायरल

कौशांबी में जहरीली टॉफी खाने से तीसरी बच्ची की भी मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.