ETV Bharat / bharat

Katrina Vicky Wedding: विक्की-कैट की शादी के कारण चौथ माता मंदिर जाने वाला रास्ता बंद, दर्ज की गई शिकायत - hotel six senses latest news

चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसेस होटल दुर्ग बरवाड़ा में कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी (katrina vicky wedding) होने के चलते चौथ माता मंदिर का रास्ता बंद किए जाने पर अधिवक्ता नैत्रबिन्द सिंह जादौन ने होटल प्रबंधक, कटरीना कैफ, विक्की कौशल तथा कलेक्टर के खिलाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके साथ ही मंदिर जाने वाला रास्ता जल्द खुलवाने की अपील की.

Katrina Vicky Wedding etv bharat
Katrina Vicky Wedding etv bharat
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:15 PM IST

सवाई माधोपुर. चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसेस होटल दुर्ग बरवाड़ा में कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी (katrina vicky wedding) होने के चलते चौथ माता मंदिर का रास्ता बंद किए जाने पर अधिवक्ता नैत्रबिन्द सिंह जादौन ने होटल प्रबंधक, कटरीना कैफ, विक्की कौशल तथा कलेक्टर के खिलाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके साथ ही मंदिर जाने वाला रास्ता जल्द खुलवाने की अपील की.

पढ़ें- Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding: पहुंचने लगे मेहमान, जयपुर एयरपोर्ट पर दिखीं नेहा धूपिया और डायरेक्टर कबीर खान

अधिवक्ता नैत्रबिन्द सिंह जादौन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/सचिव को दिए परिवाद में बताया कि विपक्षी कटरीना कैफ व विक्की कौशल का विवाह आयोजन सिक्स सेंसेस होटल फोर्ट बरवाड़ा में रखा गया है. इस आयोजन से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. चौथ का बरवाड़ा में वर्षों पुराना चौथ माता का ऐतिहासिक मंदिर है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. चौथ माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर होटल सिक्स सेंसेस स्थित है.

Katrina Vicky Wedding etv bharat
दर्ज की गई शिकायत

पढ़ें. Katrina Vicky Wedding: कटरीना और विक्की कौशल पहुंचे जयपुर, काले शीशे वाली गाड़ियों में बैठकर एयरपोर्ट से सवाई माधोपुर रवाना

होटल प्रबंधक ने विपक्षी कलेक्टर की देखरेख में मंदिर तक जाने का रास्ता 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक बंद कर दिया है. इससे चौथ माता के श्रद्धालुओं को आवागमन व माता के दर्शनों के काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आगामी छह दिनों तक होटल सिक्स सेंसेस के सामने से माता मंदिर तक जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. अधिवक्ता नैत्रबिन्द सिंह जादौन ने होटल प्रबंधक, कटरीना कैफ, विक्की कौशल तथा कलेक्टर के खिलाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए मंदिर जाने वाला रास्ता खुलवाने का आग्रह किया है.

पढ़ें- Katrina Vicky Wedding: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

पढ़ें-KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

आज पहुंचे ये मेहमान

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मेहमान सड़क मार्ग द्वारा सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा (Katrina Vicky Marriage In Chauth Ka Barwara) के लिए रवाना हो गए. पंजाबी गायक गुरदास मान परिवार के साथ जयपुर पहुंचे. बता दें, मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टर कबीर खान और विजय कृष्ण आचार्य, एक्ट्रेस नेहा धूपिया, एक्टर सावेरी वाघ, डायरेक्टर नित्या मेहरा, अभिनेत्री मिनी माथुर, अंगद बेदी, मालविका मोहनन समेत अन्य सेलिब्रिटी पहुंचे. इसके बाद सभी चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें- Katrina Vicky Wedding: कैट और विक्की की शादी में कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर होंगे शामिल

पढ़ें- Katrina Vicky Wedding: कटरीना और विक्की कौशल पहुंचे जयपुर, काले शीशे वाली गाड़ियों में बैठकर एयरपोर्ट से सवाई माधोपुर रवाना

आज संगीत का कार्यक्रम

सूत्रों की मानें तो शादी में करीब 120 मेहमान शामिल होंगे. शादी का कार्यक्रम 10 दिसंबर तक जारी रहेंगे. 7 दिसंबर यानी आज संगीत का कार्यक्रम बताया जा रहा है. 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म होनी है. मेहंदी की रसम के लिए वर्ल्ड फेमस सोजत की मेहंदी मंगवाई गई है. 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की कौशल की शादी (Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding) होगी. बताया जा रहा है कि बिजनेस और राजनीतिक जगत से जुड़ी हस्तियां भी शादी में शामिल होंगी.

सवाई माधोपुर. चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसेस होटल दुर्ग बरवाड़ा में कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी (katrina vicky wedding) होने के चलते चौथ माता मंदिर का रास्ता बंद किए जाने पर अधिवक्ता नैत्रबिन्द सिंह जादौन ने होटल प्रबंधक, कटरीना कैफ, विक्की कौशल तथा कलेक्टर के खिलाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके साथ ही मंदिर जाने वाला रास्ता जल्द खुलवाने की अपील की.

पढ़ें- Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding: पहुंचने लगे मेहमान, जयपुर एयरपोर्ट पर दिखीं नेहा धूपिया और डायरेक्टर कबीर खान

अधिवक्ता नैत्रबिन्द सिंह जादौन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/सचिव को दिए परिवाद में बताया कि विपक्षी कटरीना कैफ व विक्की कौशल का विवाह आयोजन सिक्स सेंसेस होटल फोर्ट बरवाड़ा में रखा गया है. इस आयोजन से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. चौथ का बरवाड़ा में वर्षों पुराना चौथ माता का ऐतिहासिक मंदिर है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. चौथ माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर होटल सिक्स सेंसेस स्थित है.

Katrina Vicky Wedding etv bharat
दर्ज की गई शिकायत

पढ़ें. Katrina Vicky Wedding: कटरीना और विक्की कौशल पहुंचे जयपुर, काले शीशे वाली गाड़ियों में बैठकर एयरपोर्ट से सवाई माधोपुर रवाना

होटल प्रबंधक ने विपक्षी कलेक्टर की देखरेख में मंदिर तक जाने का रास्ता 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक बंद कर दिया है. इससे चौथ माता के श्रद्धालुओं को आवागमन व माता के दर्शनों के काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आगामी छह दिनों तक होटल सिक्स सेंसेस के सामने से माता मंदिर तक जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. अधिवक्ता नैत्रबिन्द सिंह जादौन ने होटल प्रबंधक, कटरीना कैफ, विक्की कौशल तथा कलेक्टर के खिलाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए मंदिर जाने वाला रास्ता खुलवाने का आग्रह किया है.

पढ़ें- Katrina Vicky Wedding: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

पढ़ें-KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

आज पहुंचे ये मेहमान

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मेहमान सड़क मार्ग द्वारा सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा (Katrina Vicky Marriage In Chauth Ka Barwara) के लिए रवाना हो गए. पंजाबी गायक गुरदास मान परिवार के साथ जयपुर पहुंचे. बता दें, मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टर कबीर खान और विजय कृष्ण आचार्य, एक्ट्रेस नेहा धूपिया, एक्टर सावेरी वाघ, डायरेक्टर नित्या मेहरा, अभिनेत्री मिनी माथुर, अंगद बेदी, मालविका मोहनन समेत अन्य सेलिब्रिटी पहुंचे. इसके बाद सभी चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें- Katrina Vicky Wedding: कैट और विक्की की शादी में कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर होंगे शामिल

पढ़ें- Katrina Vicky Wedding: कटरीना और विक्की कौशल पहुंचे जयपुर, काले शीशे वाली गाड़ियों में बैठकर एयरपोर्ट से सवाई माधोपुर रवाना

आज संगीत का कार्यक्रम

सूत्रों की मानें तो शादी में करीब 120 मेहमान शामिल होंगे. शादी का कार्यक्रम 10 दिसंबर तक जारी रहेंगे. 7 दिसंबर यानी आज संगीत का कार्यक्रम बताया जा रहा है. 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म होनी है. मेहंदी की रसम के लिए वर्ल्ड फेमस सोजत की मेहंदी मंगवाई गई है. 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की कौशल की शादी (Katrina kaif and vicky Kaushal Wedding) होगी. बताया जा रहा है कि बिजनेस और राजनीतिक जगत से जुड़ी हस्तियां भी शादी में शामिल होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.