अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सिटी हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला कश्मीरी छात्र मो. मसरूर अब्बास मीर पुत्र मोहम्मद अब्बास मीर बीते दिन से लापता है (AMU Kashmiri student missing). मसरूर अब्बास मीर जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे के बोहारीपुरा गांव का रहने वाला है.
इस मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय में मसरूर अब्बास मीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है.
पत्र के मुताबिक 8 दिसंबर को मसरूर अब्बास मीर रोजाना की तरह सुबह 8 बजे नदीम तरीन हॉल से सिटी हाई स्कूल के लिए निकला था. वह अपने भाई का एटीएम कार्ड लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला और न ही वह अपने कमरे में लौटा जबकि उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है.
स्कूल के प्रधानाचार्य सैयद तनवीर नबी ने कहा कि मसरूर अब्बास मीर कल स्कूल नहीं आया था. आज इसकी सूचना यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर को दी गई है. वहीं, बताया जाता है कि उसके भाई के मोबाइल पर 5000 रुपये निकलने का मैसेज आया है. उसने अलीगढ़ रामघाट रोड एटीएम मशीन से पैसे निकाले हैं.
पढ़ें- एएमयू की गायब छात्रा मुंबई से बरामद, प्रेमी ने धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह