ETV Bharat / bharat

Manoj Sinha On Kashmiri Pandits : सभी कश्मीरी पंडित कश्मीर में अपने घरों को लौटेंगे : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा - Manoj Sinha On Kashmiri Pandits

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने कहा है कि कश्मीरी पंडित शीघ्र ही अपने घर लौट आएंगे. उन्होंने यह बातें मीडिया से बातचीत में कहीं.

Lieutenant Governor Manoj Sinha)
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 10:34 PM IST

देखें वीडियो

जम्मू : कश्मीरी पंडित जल्द ही अपने वतन यानी अपने घर लौट लाएंगे. उक्त बातें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने मीडिया से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा , 'ईश्वर की कृपा से सभी कश्मीरी पंडित कश्मीर में अपने घर लौट आएंगे और वह दिन अब दूर नहीं है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में पीएम पैकेज के तहत काम कर रहे कश्मीरी पंडितों के कर्मचारियों, जो अपने कर्तव्यों में फिर से शामिल हो गए हैं, उनका वेतन जारी कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपराज्यपाल ने बताया कि कर्मचारियों के उचित पुनर्वास के लिए राहत और पुनर्वास विभाक के द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा श्रीनगर के पंथा चौक में एक यात्री निवास को बनाया गया है जिसमें एक साथ तीन हजार तीर्थयात्रियों को ठहरने की व्यवस्था के लिए तैयार किया जा रहा है.

इससे पहले उपराज्यपाल ने नरवाल में फॉरेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर का उद्घाटन किया और नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम भी लॉन्च किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे नई सुविधा के साथ ही तकनीकी विकास से वनों की सुरक्षा और उसके प्रबंधन में मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना से वनों के संरक्षण को बढ़ाने के अलावा नई तकनीक में जीआईएस, रिमोट सेंसिंग और मोबाइल एप्लिकेशन जैसे उपकरणों का प्रयोग भी बढ़ाना है. उपराज्यपाल सिन्हा ने लोगों से हरित योद्धा बनने के अलावा जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे पास दस बिंदुओं में विजन होना चाहिए जिससे पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ें - JK Agrarian reform laws: जम्मू कश्मीर में कृषि सुधार अधिनियम पर बड़ा फैसला

देखें वीडियो

जम्मू : कश्मीरी पंडित जल्द ही अपने वतन यानी अपने घर लौट लाएंगे. उक्त बातें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने मीडिया से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा , 'ईश्वर की कृपा से सभी कश्मीरी पंडित कश्मीर में अपने घर लौट आएंगे और वह दिन अब दूर नहीं है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में पीएम पैकेज के तहत काम कर रहे कश्मीरी पंडितों के कर्मचारियों, जो अपने कर्तव्यों में फिर से शामिल हो गए हैं, उनका वेतन जारी कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपराज्यपाल ने बताया कि कर्मचारियों के उचित पुनर्वास के लिए राहत और पुनर्वास विभाक के द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा श्रीनगर के पंथा चौक में एक यात्री निवास को बनाया गया है जिसमें एक साथ तीन हजार तीर्थयात्रियों को ठहरने की व्यवस्था के लिए तैयार किया जा रहा है.

इससे पहले उपराज्यपाल ने नरवाल में फॉरेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर का उद्घाटन किया और नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम भी लॉन्च किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे नई सुविधा के साथ ही तकनीकी विकास से वनों की सुरक्षा और उसके प्रबंधन में मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना से वनों के संरक्षण को बढ़ाने के अलावा नई तकनीक में जीआईएस, रिमोट सेंसिंग और मोबाइल एप्लिकेशन जैसे उपकरणों का प्रयोग भी बढ़ाना है. उपराज्यपाल सिन्हा ने लोगों से हरित योद्धा बनने के अलावा जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे पास दस बिंदुओं में विजन होना चाहिए जिससे पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ें - JK Agrarian reform laws: जम्मू कश्मीर में कृषि सुधार अधिनियम पर बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.