श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज श्रीनगर में पूर्व सीएम डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर पीपुल्स अलायंस फॉर कुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) से जुड़े नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता एमवाई तारिगामी और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर शाह भी मौजूद थे. इसके बाद पीएजीडी के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलने का फैसला लिया है.
इस बारे में तारिगामी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हमसे मुलाकात कर अपनी आशंकाओं और मांगों को बताया है. इसके बाद उप राज्यपाल से मिलने का फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि हम उप राज्यपाल से मिलेंगे और कश्मीरी पंडितों की सभी मांगों को सामने रखेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया, यह कहां का नियम बन गया है. सरकार यहां सामान्य स्थिति होने का दावा कर रही है जबकि जमीनी हकीकत सभी के सामने है. उन्होंने कहा कि हमें हत्याओं का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए बल्कि इसके खिलाफ में आवाज उठानी चाहिए और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा दोबारा न हो.
बता दें कि दो दिन पहले मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने तहसील कार्यालय में कार्यरत एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कश्मीरी पंडित की हत्या के विरोध के बाद, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कई मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने इसकी कड़ी निंदा की है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के अलावा परिजनों को मुआवजे और भट की पत्नी को नौकरी देने की भी घोषणा की है.
उप राज्यपाल के प्रधान सचिव ने किया पंडित कॉलोनी का दौरा : वहीं उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रधान सचिव नीतीश्वर कुमार ने कल शाम शेखपुरा पंडित कॉलोनी का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ संभागीय आयुक्त कश्मीर और डीआईजी मध्य कश्मीर सुजीत कुमार भी थे. इस अवसर नीतीश्वर कुमार ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की मांग मैं उप राज्यपाल के पास रखूंगा.
ये भी पढ़ें - आतंकवादियों के हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित का जम्मू में अंतिम संस्कार किया गया, एसआईटी गठित
ये भी पढ़ें - Kashmiri Pandit Protest: राहुल भट्ट की हत्या के बाद पंडितों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी