श्रीनगर: कश्मीर की हैंडमेड कार्पेट्स (Kashmiri Handmade Carpates) पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बेहद मशहूर हैं. अब कश्मीरी हैंडमेट कार्पेट्स नई पार्लियामेंट (New Parliament) बिल्डिंग में भी अपनी जगह बनाने वाली हैं. बता दें कि एक स्थानीय कंपनी ने बीते अक्टूबर माह में नई पार्लियामेंट बिल्डिंग (New Parliament Building) के लिए 12 कश्मीरी हैंडमेट कार्पेट्स का ऑडर दिया था. अब इन कश्मीरी कार्पेट्स (Kashmiri Carpets) को करीब 50 कारीगर बनाने में लगे हुए हैं और माना जा रहा है कि इन 12 कार्पेट्स का ऑर्डन अगले तीन हफ्तों में पूरा हो जाएगा.
इन कार्पेट्स को बनाने का काम 'ताहिरी कार्पेट्स' ग्रुप को दिया है, जोकि मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के खाग शहर में 50 कारीगरों का एक समूह है. केंद्र सरकार (Central Government) के मुताबिक संसद का शीतकालीन सत्र नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की 'महत्वाकांक्षी केंद्रीय विस्तारी विकास परियोजना' के तहत बनाए जा रहे नए भवन में शुरू होगा और इसी भवन में इन कश्मीरी हैंडमेड कार्पेट्स को सजाया जाएगा. ताहिरी कार्पेट्स के कमर अली खान ने बताया कि कंपनी को बीते साल अक्टूबर माह में नए संसद भवन के लिए 12 कालीनों का ऑर्डर मिला था.
पढ़ें: नए संसद का 70 फीसदी काम पूरा, एग्जीक्यूटिव एनक्लेव का काम जल्द होगा शुरू
खान ने बताया कि नए संसद भवन के लिए जो कालीन बनाई जा रही हैं, वो 11 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी हैं और इन्हें एक गोलाकार आकार में बनाया जा रहा है. इन कालीनों में हर गलीचे की चौड़ी एक जैसी नहीं होगी. यह एक छोटी चौड़ाई से शुरू होगा और धीरे-धीरे इसकी चौड़ाई बढ़ती जाएगी. खान ने बताया कि कालीन पूरी तरह से अलग होंगी और इनके कालीनों के लिए तीन डिजाइनों को पारंपरिक कश्मीरी कानी शॉल से लिया गया है.
कमर अली खान का कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर 50 कारीगर काम कर रहे हैं और इनके खुरदरा सामान की आपूर्ति, डिजाइन, बुनाई आदि के काम के लिए 12 परिवारों को शामिल किया गया है. इस प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है.